अभी तो रंग में आई थी महफिल के बुलाया तूने
मैं तेरे हुक्म का बंदा हूँ चला आऊंगा
क्या जन्नत में कोई मैखाना बनाया तूने
आइए शाम ढल गई सागर में देखिए
आइए शाम ढल गई सागर में देखिए
घुलने लगी हैं चाँदनी सागर में देखिए
आइए शाम ढल गई सागर में देखिए
प्यासों के दरमियाँ भला क्या हैं जिंदगी
प्यासों के दरमियाँ भला क्या हैं जिंदगी
प्यासों के दरमियाँ भला क्या हैं जिंदगी
कहते हैं जिंदगी सागर में देखिए
कहते हैं जिंदगी सागर में देखिए
घुलने लगी हैं चाँदनी सागर में देखिए
आइए शाम ढल गई सागर में देखिए
होते ही शाम जागने लगता है मैकदा
होते ही शाम जागने लगता है मैकदा
होते ही शाम जागने लगता है मैकदा
होती हैं कैसी दिलकशी सागर में देखिए
होती हैं कैसी दिलकशी सागर में देखिए
घुलने लगी हैं चाँदनी सागर में देखिए
आइए शाम ढल गई सागर में देखिए
अब तक तो सुराही में रखी थी ऐ निजाम
अब तक तो सुराही में रखी थी ऐ निजाम
अब तक तो सुराही में रखी थी ऐ निजाम
तासीर अब शराब सागर में देखिए
तासीर अब शराब सागर में देखिए
घुलने लगी हैं चाँदनी सागर में देखिए
आइए शाम ढल गई सागर में देखिए
आइए शाम ढल गई सागर में देखिए
सागर में देखिए सागर में देखिए, सागर में देखिए