LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyric cover art

Woh Chaand Kahan Se Laogi

2020

Woh Chaand Kahan Se Laogi

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Lyrics
दिल तोड़ा तो क्यूँ तोड़ा
इतना तो बता देती
कोई बहाना कर लेती
कोई तो वजह देती
ना आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ
ह्म दिल तोड़ा तो क्यूँ तोड़ा
इतना तो बता देती
कोई बहाना कर लेती
कोई तो वजह देती
जब याद तुम्हें मैं आऊंगा
रातों में बहोट घबरावगी
क्या चीज़ गवा दी है तुमने
ये सोच के सो ना पाओगी
क्या चीज़ गावा दी है तुमने
ये सोच के सो ना पाओगी
जो चाँद तुम्हारा मेरा था
वो चाँद कहाँ से लाओगी
क्या चीज़ गावा दी है तुमने
यह सोच के सो ना पावगी

क्या क्या बातें करती थी
बाहों में खो के
तुम जो बिछड़े
मर जाऊंगी मैं रो रो के
ना आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ
औरों से तुम
दोहराती हो जब ये बातें
याद आती हैं
क्या मेरे संग गुज़री रातें
देखने वाले तुम्हें तो
होंगे लाखो में
मेरे जैसा प्यार होगा
किसकी आँखों में
चाहे जितनी कोशिश कार्लो
किसी और की हो ना पाओगी
क्या चीज़ गवा दी है तुमने
ये सोच के सो ना पाओगी
क्या चीज़ गावा दी है तुमने
ये सोच के सो ना पाओगी
जो चाँद तुम्हारा मेरा था
वो चाँद कहाँ से लाओगी
क्या चीज़ गावा दी है तुमने
ये सोच के सो ना पाओगी

आसमान तेरा रोशनी को तरस जाएगा
चाँद ये लौट कर अब ना आएगा

जो चाँद तुम्हारा मेरा था
वो चाँद कहाँ से लाओगी
क्या चीज़ गवा दी है तुमने
यह सोच के सो ना पाओगी

बारीशों में छुप के
जितना रोया हू मैं
तुमको भी उतना कभी रोना पड़ेगा
सिर्फ़ मेरा टूटना काफ़ी नही है
तुमको भी तो मुंतशीर होना पड़ेगा

WRITERS

MANOJ MUNTASHIR SHUKLA, VISHAL MISHRA

PUBLISHERS

Lyrics © Universal Music Publishing Group

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other

From This Artist