LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyric cover art

Gunday

2013

Tune Maari Entriyaan

Remix
Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Lyrics
ओ सुंदरी
ओ रे रसगुल्ला
कॅन आ बोली थल्ला
टॉकी देखके दिल माँगे मोर

तूने मारी एंट्रियां रे
दिल में बजी घंटियाँ रे टंग

दिल की सुन कमेंट्रियां रे
प्यार की गारंटीयाँ रे टंग

अरे ताड़ा ताड़ी करना
ना अब नहीं सुधरना
फूटने लगा है अरे चाहतों का झरना
दिल की ना मरम्मतें हों
ना कोई वारंटीयाँ रे टंग

तूने मारी एंट्रियां रे
दिल में बजी घंटियाँ रे टंग

सीटी वीटी आँखें वांखें ना यूं मारो
फैंको ना चाहत के दाने
हाँ मजनू राँझे सारे झूठे हैं यहाँ पे
झूठे हैं दिल के फसाने

हो चाहे तो ले ले तू
वफा की आज कसमें वसमें

हो ना हूँ मैं ना है दिल
ज़रा भी देख अपने बस में बस में

पीछे मेरी आशिक़ों की
पूरी पूरी कंट्रीयाँ रे टंग
हाँ मैंने मारी एंट्रियां रे
दिल में बजी घंटियाँ रे टंग

अरे ताड़ा ताड़ी करना
ना अब नहीं सुधरना
फूटने लगा है अरे चाहतों का झरना
दिल की ना मरम्मतें हों
ना कोई वारंटीयाँ रे टंग

हाँ मैंने मारी एंट्रियां रे
दिल में बजी घंटियाँ रे टंग

हाँ मीठी मीठी बातें
करके आना चाहे
भीड़ से नज़दीक प्यारे
हाँ भोले पंछी तू ना समझे के मैं क्या हूँ
शोलों को समझे तू तारे

हो जो भी है जैसी है
मेरी है जान मैंने माना

हो जो भी हो जैसे हो
मैंने है यार तुझको पाना पाना
अरे सेंटी हो के बातें भी
तू कर रहा है सेंटियाँ रे टंग

हाँ मैंने मारी एंट्रियां रे
दिल में बजी घंटियाँ रे टंग

हो हो हाँ मैंने मारी एंट्रियां रे
दिल में बजी घंटियाँ रे टंग

WRITERS

BAPPI LAHIRI, SOHAIL SEN, GAUTAM SUSMIT

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other

From This Artist