तू मुझे जान से भी.. प्यारा तेरे बिना सुना जग सारा है
मैं तेरी हो गई तू मेरा हो जा
दिल भी है तेरा जान भी तेरी दिल भी है तेरा
चाहे जो भी हो दिल मेरा तोड़ेगा नही
तुझे है कसम चाहे जो भी हो दिल मेरा तोड़ेगा नही
भूले से कभी एक पल भी साथ मेरा छोड़ेगा नही....
अब मेरा क्या रहा दिल भी है तेरा जान भी तेरी दिल भी है तेरा
जीवन का हर एक पल तुझ पे निसार करूँगा
जितना कोई कर ना सके इतना मई प्यार करूँगा
फिर तू कहेगी अब छ्चोड़ो भी
फिर तू कहेगी अब छ्चोड़ो भी
तू मुझे जान से भी प्यारा है
तेरे बिना सुना जाग सारा है
मई तेरी हो गयी तू मेरा हो जा
दिल भी है तेरा जान भी तेरी