LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyric cover art

Haan... Maine Bhi Pyaar Kiya

2002

Mubarak Mubarak

Jhankar
Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Lyrics
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे
तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे

मुबारक मुबारक मुबारक मुबारक
मुबारक मुबारक मुबारक मुबारक

ह्म ह्म ह्म ह्म

मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी (ह्म ह्म)
मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी (ह्म ह्म)
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी
तुम्हारे कदम चूमे ये दुनिया सारी (ह्म ह्म)
तुम्हारे कदम चूमे ये दुनिया सारी (ह्म ह्म)
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी
मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी

आ आ आ

तुम्हारे लिए हैं बहारों के मौसम
ना आये कभी ज़िन्दगी में कोई ग़म
हमारा है क्या यार हम हैं दीवाने
हमारी तड़प तो कोई भी न जाने
मिले ना तुम्हें इश्क़ में बेक़रारी
मिले ना तुम्हें इश्क़ में बेक़रारी
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी

मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी (ह्म ह्म)
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी आ आ

आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ

के जन्मों के रिश्ते नहीं तोड़े जाते
सफ़र में नहीं हमसफ़र छोड़े जाते
ना रस्मो ओ रिवाजों को तुम भूल जाना
जो ली है कसम तो इसे तुम निभाना
के हमने तो तन्हा उमर है गुज़ारी
के हमने तो तन्हा उमर है गुज़ारी
सदा खुश रहो तुम

तुम्हारे कदम चूमे ये दुनिया सारी
तुम्हारे कदम चूमे ये दुनिया सारी
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी

मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी
आ आ आ आ
जाँ मैंने भी प्यार किया है
आ आ आ
हाँ मैंने भी प्यार किया है
आ आ आ
हाँ मैंने भी प्यार किया है
आ आ आ
हाँ मैंने भी प्यार किया है
मुबारक मुबारक मुबारक मुबारक

WRITERS

Sameer

PUBLISHERS

Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLC

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other