LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyric cover art

Wake Up Sid

2009

Wake Up Sid

Club Mix
Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Share icon
Lyrics
सुनो तो ज़रा
हमको है यह कहना
वक़्त है क्या तुमको पता हैं ना
सो गयी रात जाके दिन है अब जाग उठा
आँखें मसलता है सारा यह समा
आवाज़ें भी लेती है अंगड़ाइयाँ

Wake up Sid
सारे पल कहें
Wake up Sid
चल कहीं चलें
Wake up Sid
सब दिशाओं से आ रही है सदा
सुन सको अगर सुनो
सुनो सुनो सुनो
Wake up

यह जो कहें
वो जो कहें सुन लो
जो भी सही तुमको लगे चुन लो
करना है क्या तुम्हे
यह तुम्ही करो फ़ैसला
यह सोच लो तुम को जाना है कहाँ
तुम्ही मुसाफिर
तुम ही तो हो कारवाँ

Wake up Sid
सारे पल कहें
Wake up Sid
चल कहीं चलें
Wake up Sid
सब दिशाओं से आ रही है सदा
सुन सको अगर सुनो
सुनो सुनो सुनो
Wake up

आज भी देखो कल जैसा ही ना हो
आज भी यूँ ना तुम सोते ही रहो
इतने क्यूँ सुस्त हो कुछ कहो कुछ सुनो
कुछ ना कुछ करो
रो पडो या हसो ज़िंदगी में कोई ना कोई रंग भरो

Wake up Sid
सारे पल कहें
Wake up Sid
चल कहीं चलें
Wake up Sid
सब दिशाओं से आ रही है सदा
सुन सको अगर सुनो
सुनो सुनो सुनो

Wake up Sid
सारे पल कहें
Wake up Sid
चल कहीं चलें
Wake up Sid
सब दिशाओं से आ रही है सदा
सुन सको अगर सुनो
Wake up Sid
सारे पल कहें
Wake up Sid
चल कहीं चलें
Wake up Sid
सब दिशाओं से आ रही है सदा
सुन सको अगर सुनो
सुनो सुनो सुनो
Wake up

WRITERS

JAVED AKHTAR, SHANKAR MAHADEVAN, ALOYIUS MENDONSA, EHSAAN NOORANI, Aloyius Peter Mendonsa

PUBLISHERS

Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLC

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other