LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyrics
धिंगताना धीन धीन दा
धिंगताना धीन धीन दा
धिंगताना धीन धीन दा
देंगड़ देंगड़ देंगड़ देंगड़

धिंगताना धीन धीन दा
धिंगताना धीन धीन दा
धिंगताना धीन धीन दा
देंगड़ देंगड़ देंगड़ देंगड़
हम्म…
देंगड़ देंगड़ देंगड़ देंगड़

हो मुर्गा पेहले आया के अंडा
जाने ना ग्यानी
छोड़ दिमागी बातें प्यारे
सुन ले कहानी
अरे मुर्गा पेहले आया के अंडा
जाने ना ग्यानी
अरे छोड़ दिमागी बातें प्यारे
सुन ले कहानी

हो मुर्गी रात भर रोई
मुर्गी रात भर ना सोई
मुर्गा हैगा दीवाना
अंडा ऐंवी नहीओं आना

हो जब भी नच्चे तू हूँ…
हम्म…
जब भी नच्चे तू
बराती देंगड़ देंगड़ होए
बराती देंगड़ देंगड़ होए
जब भी नच्चे तू
जब भी नच्चे तू
बराती देंगड़ देंगड़ होए
बराती देंगड़ देंगड़ होए
ग़ज़ब की देंगड़ देंगड़ होए

धिंगताना धीन धीन दा
धिंगताना धीन धीन दा
धिंगताना धीन धीन दा
देंगड़ देंगड़ देंगड़ देंगड़
हम्म…
देंगड़ देंगड़ देंगड़ देंगड़

प्यार व्यार को छोड़ो
सीधी मेहँदी लगदी पीली
लेने मुझको आये ता
येह पेहेन के निक्कर ढीली
नौ साल की थी मैं जब
मैं उनकी बनी लुगाई
रोते रोते नाक सिकोड़े
हुयी मेरी विदाई
मैं तो रात भर रोई
मैं तो रात भर ना सोई
दादाजी हौले हौले मेरे
कानों में येह बोले

जब भी नच्चे तू
जब भी नच्चे तू
बराती देंगड़ देंगड़ होए
बराती देंगड़ देंगड़ होए
ग़ज़ब की देंगड़ देंगड़ होए

ले फिर गौर से आ ज़रा
तू सुनले राम कहानी
कॉलेज के आगे गराज
गराज के येह मैकेनिक
देख मुझे पापा ने
तेरे कहा ओ सुनले रानी
जैसी भी हो शादी
तुमसे करनी है येह ठानी
इस्के आगे मैं नहीं बता सकती
इनसे ही पूछ लो

होये नाना के घर पे मैं
तेरे टपक पड़ा फिर जाके
बातें मेरी एक ना मानी
फिर देखा पिटवा के
ओये आखिर बेटी हाँथ में दे दी
दुलहन मेरी बनाके आये हाये
दुल्हन मेरी बनाके
फिर देंगड़ देंगड़ देंगड़ देंगड़
देंगड़ देंगड़ देंगड़

बाद में देंगड़ देंगड़ होए
बराती देंगड़ देंगड़ होए
जब भी नच्चे तू
बराती देंगड़ देंगड़ होए
बराती देंगड़ देंगड़ होए

ताने मारे लाख ज़माना
प्यार था मेरा सच्चा
रब्ब ने ही वोह डोर खींचियाँ
निकला पर वोह कच्चा
निकला पर वोह कच्चा

होये रब्ब दी बातें रब्ब ही जाने
मैं जानू बस इतना
जो होया वोह भूल जा सोहणी
आगे सब है चंगा
अब जल्दी से खुलके हस्दे
नहीं तोह होगा पन्गा
चल हस्स भी दे अब तू होये
देंगड़ देंगड़ देंगड़ देंगड़
हम्म…
जब भी नच्चे तू
बराती देंगड़ देंगड़ होए
बराती देंगड़ देंगड़ होए
जब भी नच्चे तू
जब भी नच्चे तू
बराती देंगड़ देंगड़ होए
बराती देंगड़ देंगड़ होए
ग़ज़ब की देंगड़ देंगड़ होए

WRITERS

IRSHAD KAMIL, SACHIN SANGHVI, JIGAR SARAIYA

PUBLISHERS

Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLC

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other