LyricFind Logo
LyricFind Logo
Profile image icon
Lyric cover art

Welcome to New York

2018

Nain Phisal Gaye

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Lyrics
नैन फिसल गये
नज़रें फिसल गयी
Button की तरह तेरी shirt पे अटक गयी रे
हाल बदल गया
चाल बदल गयी
Tie की तरह तेरे coat से लटक गयी रे
जोड़ा ऐसा खिल गया रे
जोड़ी ऐसी मिल गयी रे
तेरे दामन से मेरी
चोली लो सील गयी रे
जोड़ा ऐसा साझ गया रे
जोड़ी ऐसी राज्ज गयी रे
तेरे दामन से मेरी
चोली उलझ गयी रे

थोड़ी सी चमक
थोड़ी सी दमक
तेरी हर look में है
थोड़ी सी लचक
थोड़ी सी मटक
तेरी लुकच्छूप में हे
इतरर से महक महक
बहक मेरी हचकं में
हा फ़िक्र से दहक दहक
लहक मेरी धड़कन में
रुत यह चढ़ गयी
रंग यह चढ़ गया
फूल की तरह
तेरे गजरे में लग गया रे
बात ये बढ़ गयी
शोर ये बढ़ गया
रात की तरह
तेरे कजरे में ढल गया रे
जोड़ा ऐसा खिल गया रे
जोड़ी ऐसी मिल गयी रे
तेरे दामन से मेरी
चोली लो सील गयी रे
जोड़ा ऐसा सझ गया रे
जोड़ी ऐसी राज्ज गयी रे
तेरे दामन से मेरी
चोली उलझ गयी रे

हा थोड़े पक्के थोड़े कच्चे
तेरे मेरे धागे है
कभी बैरी कभी अच्छे
मुझको तू लागे है
दाँत से काटे काटे
कटते नही हाए रे
हो गाँठ ये टूटे टूटे
टूट नही पाए रे
डोर ये बाँध गयी
ज़ोर से बाँध गया
अब यह हाथ तेरे हाथ से चिपक गया रे
रुख़ मेरा मूड गया
तुझसे ही जुड़ गया
अब ये साथ तेरे साथ में सिमट गया रे
जोड़ा ऐसा खिल गया रे
जोड़ी ऐसी मिल गयी रे
तेरे दामन से मेरी
चोली लो सील गयी रे
जोड़ा ऐसा सझ गया रे
जोड़ी ऐसी रज्ज गयी रे
तेरे दामन से मेरी
चोली उलझ गयी रे

WRITERS

KAUSAR MUNIR, SAJID KHAN, WAJID KHAN

PUBLISHERS

Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLC

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other