LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyric cover art

Bhoot Bungla

2004

Pyar Karta Ja

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Share icon
Lyrics
ऐ हे आय आय आय आय हूं
ओ हो हो हो ऐ हे हे हे
ऐ ऐ हूं आआआ

प्यार करता जा प्यार करता जा
दिल कहता है दिल कहता है
काँटों में भी गुल खिला
होए काँटों में भी गुल खिला

हाय हाय हाय

प्यार करता जा प्यार करता जा
दिल कहता है दिल कहता है
काँटों में भी गुल खिला होए
काँटों में भी गुल खिला

हाय हाय हाय

प्यार करता जा

हम नौजवान मस्ती भरे
धरती पे हम आसमान हैं

सब झूमने वाले

कौन है क्या किसे है खबर
पहले तो हम इंसान हैं
हम हिम्मतवाले
हाय हाय हाय
प्यार करता जा प्यार करता जा
दिल कहता है दिल कहता है
काँटों में भी गुल खिला होए
काँटों में भी गुल खिला
हाय हाय हाय
प्यार करता जा

ओओओ ओउ ओउ ओउ ओउ

छोटा बड़ा कोई भी हो
अपने लिए सभी एक हैं
ये क्या धरम है
सबसे गले मिल के चलो
जग बेवफा, सभी नेक हैं
ये क्या सितम है
हाय हाय हाय
प्यार करता जा प्यार करता जा
दिल कहता है दिल कहता है
काँटों में भी गुल खिला होए
काँटों में भी गुल खिला
हाय हाय हाय
प्यार करता जा

अरे रे
टी आ री रु रा रू
दिल की आगन बढ़ती रहे
जलते रहें मीठी आग में
हम प्यार के राही
गुमचा ए दिल
खिल ही गया
है वो असर मेरे राग में
दिल दिल से मिले हैं
हाय हाय हाय
प्यार करता जा
प्यार करता जा
दिल कहता है
दिल कहता है
काँटों में भी गुल खिला होए
काँटों में भी गुल खिला
हाय हाय हाय
प्यार करता जा
प्यार करता जा
प्यार करता जा
प्यार करता जा.
प्यार करता जाआआआआ

WRITERS

JAIPURI HASRAT, RAHUL DEV BURMAN

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other