LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyric cover art

Shahrukh Khan - The Stars Of Bollywood - Vol.1

2008

तुझे देखा तो

(Tujhe Dekha To)

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Lyrics
तुझे देखा तो ये जाना सनम
प्यार होता है दीवाना सनम
तुझे देखा तो ये जाना सनम

आ आ आ आ आ आ

तुझे देखा तो ये जाना सनम
प्यार होता है दीवाना सनम
तुझे देखा तो ये जाना सनम
प्यार होता है दीवाना सनम
अब यहाँ से कहाँ जाएँ हम
तेरी बाँहों में मर जाएँ हम

तुझे देखा तो ये जाना सनम
प्यार होता है दीवाना सनम
अब यहाँ से कहाँ जाएँ हम
तेरी बाँहों में मर जाएँ हम
तुझे देखा तो ये जाना सनम

आ आ आ
ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला
आँखें मेरी सपने तेरे
दिल मेरा यादें तेरी
हो मेरा है क्या ला ला ला
सब कुछ तेरा ला ला ला
जाँ तेरी साँसें तेरी

मेरी आँखों में आँसू तेरे आ गए
मुस्कुराने लगे सारे ग़म
तुझे देखा तो ये जाना सनम
प्यार होता है दीवाना सनम
अब यहाँ से कहाँ जाएँ हम
तेरी बाँहों में मर जाएँ हम
तुझे देखा तो ये जाना सनम

आ आ आ
ये दिल कहीं लगता नहीं
क्या कहूँ मैं क्या करूँ
हाँ तु सामने ला ला ला
बैठी रहे ला ला ला
मैं तुझे देखा करूँ
तूने आवाज़ दी देख मैं आ गई
प्यार से है बड़ी क्या क़सम
तुझे देखा तो ये जाना सनम
प्यार होता है दीवाना सनम
तुझे देखा तो ये जाना सनम
प्यार होता है दीवाना सनम
अब यहाँ से कहाँ जाएँ हम
तेरी बाँहों में मर जाएँ हम
आ आ आ आ
तेरी बाँहों में मर जाएँ हम
आ आ आ आ आ आ आ आ

WRITERS

Anand Bakshi, Jatin Lalit

PUBLISHERS

Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLC, Royalty Network

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other