LyricFind Logo
LyricFind Logo
Profile image icon
Lyric cover art

Hameshaa

1999

Dil Tujhpe Fida

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Lyrics
दिल मुझसे जुदा क्यूँ हुआ
यह तुझपे फ़िदा क्यूँ हुआ
नाम तेरा ही लेने लगा
यह दीवाना सा क्यूँ हुआ
रोका इससे माना नहीं
तेरा होना था हो गया
याद तेरी क्यूँ आने लगी
जान मेरी क्यूँ जाने लगी
आँख मेरी क्यूँ रोने लगी
रूह मेरी क्यूँ गाने लगी
नग्मे वफ़ा के जी भरके गा ले
अश्कों से दिल की आग बुझा ले
नग्मे सुनाऊँगा झुमके गाऊँगा
तुमसे करुँगा वफ़ा

दिल न जाने केहता है क्यूं
नाम तेरा ही लिखता रहूं
तू मुझको बस इतना बता
प्यार तेरा कहाँ मैं रखूँ

आँखों में रख ले दिल में छुपा ले
मुझको चुराके अपना बना ले
अपना बनाऊँगा तुझको ले जाऊंगा
सुन ले मेरी दिलरुबा
रात रुक रुक के ढलने लगी
चाँद रुक रुक के चलने लगा
यह रिम झिम की पहली घटा
क्यूँ पर्वत पे छाया नशा
तेरी मोहब्बत बिखरी हुई है
हर चीज़ देखो निखरी हुई है
मदहोश करती है झुमके चलती है
इन वादियों में हवा

सुन कुदरत की धड़कन को सुन
फिर चाहत के ख़्वाबों को बन
प्यार मेरा यह होगा न कम
मैं तेरा रहूँगा सनम
सपनों की दुनिया आजा बसाये
चाहत के रंगों से उसको सजाये
अब कैसा डरना वादा ये करना
मिलके न होंगे जुदा
दिल मुझसे जुदा क्यूँ हुआ
यह तुझपे फ़िदा क्यूँ हुआ
नाम तेरा ही लेने लगा
यह दीवाना सा क्यूँ हुआ
रोका इसे माना नहीं
तेरा होना था हो गया
तेरा होना था हो गया

WRITERS

ANU MALIK, DEV KOHLI

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network, Sentric Music

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other