LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyric cover art

Pyaar To Hona Hi Tha

2004

Jab Kisiki Taraf Dil

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Lyrics
शेखर क्या तुमने कभी किसीसे प्यार किया है
हाँ, है एक लड़की बिल्कुल तुम्हारे जैसी

बोहोत सुंदर, बोहोत भोली और थोड़ी पागल भी
लेकिन मेरे प्यार की खबर सिर्फ़ मेरे दिल को है

उसे बताया क्यू नही

ये प्यार भी अजीब चीज़ है संजना
जहा इकरार की पूरी उम्मीद हो
वहा भी दिल केहनेसे डरता है
और मुझे तो इनकार का पूरा यकीन है
अब तुम्ही कहो उसे कैसे बताऊँ
वो किसी और को चाहती है
बोहोत चाहती है

जब किसी की तरफ दिल झुकने लगे
बात आकर जूबा तक रुकने लगे
आँखो आँखो मे इकरार होने लगे
बोल दो अगर तुम्हे प्यार होने लगे
होने लगे, होने लगे

जब किसी की तरफ दिल झुकने लगे
बात आकर जूबा तक रुकने लगे
आँखो आँखो मे इकरार होने लगे
बोल दो अगर तुम्हे प्यार होने लगे
होने लगे, होने लगे

चाहने जब लगे दिल किसी की खुशी
दिल्लगी ये नही ये है दिल की लगी
आँधियो को दबाने से क्या फायदा
प्यार दिल मे छुपाने से क्या फायदा
जान से प्यारा जब दिलदार होने लगे
बोल दो अगर तुम्हे प्यार होने लगे
होने लगे, होने लगे
जब किसी की तरफ दिल झुकने लगे
बात आकर जूबा तक रुकने लगे
आँखो आँखो मे इकरार होने लगे
बोल दो अगर तुम्हे प्यार होने लगे
होने लगे, होने लगे

उसकी खुश्बू अगर अपनी सांसो मे हो
उसका सपना अगर अपनी आँखो मे हो
जब ना दिल के बहेलने की सूरत लगे
जब कोई जिंदगी की ज़रूरत लगे
और जीना भी दुश्वार होने लगे
बोल दो अगर तुम्हे प्यार होने लगे
होने लगे होने लगे
जब किसी की तरफ दिल झुकने लगे
बात आकर जूबा तक रुकने लगे
आँखो आँखो मे इकरार होने लगे
बोल दो अगर तुम्हे प्यार होने लगे
होने लगे, प्यार होने लगे

रु रु रु रु तू रु रु रु
रु रु रु रु तू रु रु रु

प्यार तो होना ही था
प्यार तो होना ही था

WRITERS

JATIN-LALIT, SAMEER, Sameer Anjaan

PUBLISHERS

Lyrics © Raleigh Music Publishing LLC, Sony/ATV Music Publishing LLC

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other