Brown girl skin tanned लग रही है
बट इतना ज़्यादा क्यूँ तू चैंट बन रही है
Slang देके gully gang बन रही है hard hard
4 गाली देके stan बन रही है शेमड़ी
बड़ी dhh की fan बन रही है
दिन से भी पहले शुरू तेरे नखरे
ये bill बड़े बड़े पर भरे ना तेरा पेट
मिलने से पहले ही तू कर रही झगड़े
है प्यार नहीं करना तूने करने है कलेश
ना ज़रा भी दिमाग लेकिन बनती बड़ी तेज़
शकल अपनी देख चाहिए तुझे drake
लगा तुझे करूँगा मैं chase
फालतू बातों पे क्यों बहस कर रही है
आँखों आँखों से attack कर रही है
बिना पूछे सब कुछ plan कर रही है
चाहे कुछ भी तुम बोलो बड़ी घैंट बंदी है
Gym जाके Jackie chin बन रही है
हरकतों से shin Chan लग रही है
और तुझसे अच्छी तेरी friend लग रही है
चाहे कुछ भी तुम बोलो बड़ी घैंट बंदी है
जैसे whiskey वो कभी कभी ज़हर लगती है
सुन मेरी babu तेरे पीछे ना भागू
गाने बजा के सारे बंदे नचादू
और खाके छोले भटूरे मैं सबके घोड़े लगादू
तू नहीं मासूम baby मुझको है मालूम
रोने सी शकल बनाके तू सोचे सबको पता लू
मैं वैसे काफी कमाल हु और काफी बवाल हु
और अगर ऐसी बातें बनानी तो
System मेरा पूरा hack कर रही है
बिना मतलब बातें drag कर रही है
इत्ता ज़्यादा क्यों तू chaint बन रही है
Slang देके gully gang बन रही है ह
4 गाली देके stan बन रही है शेमड़ी
बड़ी dhh की fan बन रही है