LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyric cover art

The Badshah of Party Hits

2017

The Humma Song

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Lyrics
एक हो गए हम और तुम
हम्मा हम्मा हम्मा
तो उड़ गयी नींदे रे
हे हम्मा

एक हो गये हम और तुम
तो उड़ गयी नींदे रे
और खनकी पायल मस्ती में
तो कंगन

याई ये

ये पहली बार मिले
तुमपे ये दम निकले
तुमपे ये जवानी धीरे धीरे
मद्धम मचले रे
हम्मा हम्मा
हम्मा हम्मा हम्मा
हे हम्मा हम्मा
हम्मा हम्मा हम्मा
मुझे डर इस बात का है बस
के कहीं न ये रात निकल जाए
मेरे इतने भी पास तू आ मत
कहीं मेरे हाथों से ना बात निकल जाए
बोलूँगा सच मैं जो दे तू इजाज़त
सबर भी अब करने लगा बगावत
जुल्फें हैं ज़ालिम और आँखें हैं आफत
लगता है होने वाली है क़यामत
मत तडपा ऐसे तू
ना कर नाइंसाफी
जो गलती करने वाला हूँ मैं
उसके लिए पहले से ही मांगता हूँ माफ़ी
खिली चांदनी जैसा ये बदन
जनम मिला तुमको
मन में सोचा था जैसा रूप तेरा
आया नज़र हमको
सितम खुली खुली
ये सनम गोरी गोरी
ये बाहें करती है यूं
हमें तुमने जब गले लगाया
तो खो ही गए हम
हम्मा हम्मा
हम्मा हम्मा हम्मा
हे हम्मा हम्मा
हम्मा हम्मा हम्मा
एक हो गए हम और तुम
हम्मा हम्मा हम्मा
तो उड़ गयी नींदे रे
हे हम्मा

हम्मा

WRITERS

BADSHAH, MEHBOOB, A R RAHMAN, TANISHK BAGCHI

PUBLISHERS

Lyrics © Universal Music Publishing Group, Sony/ATV Music Publishing LLC

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other

From This Artist