LyricFind Logo
LyricFind Logo
Profile image icon
Lyric cover art

Nadiya Ke Paar

1982

Jogi Ji Dheere Dheere

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Share icon
Lyrics
जोगी जी धीरें धीरें, जोगी जी वाह जोगी जी
नदी के तीरें तीरें, जोगी जी वाह जोगी जी
जोगी जी कोई ढूंढे मुंगा, कोई ढूंढे मोतिया
हम ढूंढे अपनी जोगनिया को
जोगी जी ढूंढ के ला दो, जोगी जी वाह जोगी जी
मिला दो हमें मिला दो, जोगी जी वाह जोगी जी

फागुन आया ओ मस्ती लाया
भर के मारे पिचकारी अरारारार रा
रंग लेके ओ जंग लेके
मारे जोगी रातें जागी सारी अरारारार रा
जोगीड़ा अरारारार रा जोगीड़ा अरारारार रा
जोगी जी नींद ना आए, जोगी जी वाह जोगी जी
साजन की याद सताए, जोगी जी वाह जोगी जी
जोगी जी प्रेम का रोग लगा हमको
कोई इसकी दवा यदि हो तो कहो
बुरी है ये बीमारी, जोगी जी वाह जोगी जी
लगे है दुनिया खारी, जोगी जी वाह जोगी जी

सारे गांव की गोरीया रंग गई हमपे दार
पर जिसके रंग हम रंगे छुप गई वो गुलनार
छुप गई वो गुलनार जोगी जी सुना है संसार
छुप गई वो गुलनार जोगी जी सुना है संसार
बिना उसे रंग लगाए, जोगी जी वाह जोगी जी
ये फागुन लौट ना जाए, जोगी जी वाह जोगी जी
जोगी जी कोई ढूंढे मुंगा, कोई ढूंढे मोतिया
हम ढूंढे अपनी जोगनिया को
जोगी जी ढूंढ के ला दो, जोगी जी वाह जोगी जी
मिला दो हमें मिला दो, जोगी जी वाह जोगी जी

छुपते डोले राधिका ढूंढ सके घनश्याम
कान्हा बोले लाज का आज के दिन क्या काम
लाज का है क्या काम के होली खेले सारा गांव
लाज का है क्या काम के होली खेले सारा गांव
रंगी है कब से राधा, जोगी जी वाह जोगी जी
मिलन में फिर क्यों बाधा, जोगी जी वाह जोगी जी
जोगी जी प्रेम का रोग लगा हमको
कोई इसकी दवा यदि हो तो कहो
बुरी है ये बीमारी, जोगी जी वाह जोगी जी
लगे है दुनिया खारी, जोगी जी वाह जोगी जी

हमरी जोगन का पता उसके गहरे नैन
नैनन घायल करें, बैनन से बेचैन
देखन को नैन जोगी जी मनवा है बेचैन
देखन को नैन जोगी जी मनवा है बेचैन
लड़कपन जाने को है, जोगी जी वाह जोगी जी
जवानी आने को है, जोगी जी वाह जोगी जी
जोगी जी कोई ढूंढे मुंगा, कोई ढूंढे मोतिया
हम ढूंढे अपनी जोगनिया को
जो तेरा प्रेम है सच्चा, जोगी जी वाह जोगी जी
जोगनिया मिलेगी बच्चा, जोगी जी वाह जोगी जी

जंतर मंतर तोटका भस्मी आता बीज
पी को बस में कर सके दे दो ऐसी तिज
दे दो ऐसी तिज जोगी जी साजन जाए रिज
दे दो ऐसी तिज जोगी जी साजन जाए रिज
हमारे पीछे पीछे, जोगी जी वाह जोगी जी
करें वो आंखें नीचे, जोगी जी वाह जोगी जी
जोगी जी प्रेम का रोग लगा हमको
कोई इसकी दवा यदि हो तो कहो
बुरी है ये बीमारी, जोगी जी वाह जोगी जी
लगे है दुनिया खारी, जोगी जी वाह जोगी जी
जोगी जी धीरें धीरें, जोगी जी वाह जोगी जी
नदी के तीरें तीरें, जोगी जी वाह जोगी जी
जोगी जी ढूंड क ला दो जोगी जी वाह जोगी जी
मिला दो हमें मिला दो
जोगी जी वाह जोगी जी
जो तेरा प्रेम है सच्चा, जोगी जी वाह जोगी जी
जोगनिया मिलेगी बच्चा, जोगी जी वाह जोगी जी

WRITERS

RAVINDRA JAIN

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other