तेरे होने से ही मेरा होना है
तुझको खोना जैसे खुदको खोना
तुझ में ही दुनिया मेरी है
तेरे इक पल में साड़ियाँ मेरी
बिन तेरे मैं सेहरा सा हूँ
बिन तेरे मैं क़तरा भी नही
तेरे होने से ही मेरा होना है
तुझको खोना जैसे खुदको खोना
तुझको च्छू के मैं ज़िंदा लगूँ
मुझ में भी मैं तुझ सा लगूँ
तेरे होने से ही मेरा होना है
तुझको खोना जैसे खुदको खोना