LyricFind Logo
LyricFind Logo
Profile image icon
Lyric cover art

Bhaag Johnny

2015

Is Qadar Pyar Hai

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Share icon
Lyrics
इस क़दर प्यार है तुमसे ए हमसफ़र
चांदनी नरम सी रात के होंठ पर
तेरी नादानियाँ
तेरी गुस्ताखियाँ
मिली तो यूँ जुड़ी
के भीगी रात भर
इस क़दर प्यार है तुमसे ए हमसफ़र
ओ हम्म ओ
दिल में है बेताबियाँ
नींद उड़ने लगी
तेरे खयालों से ही
आँख जुड़ने लगी
अब तो ये बाहें
झुकती निगाहें
बस इन्ही की फ़िकर
तेरी अंगड़ाइयां
मेरी खामोशियाँ
मिली ओ यूँ जुडी
के भीगे रात भर
इस कदर प्यार है तुमसे ए हमसफ़र

मेरी थी जो खामियां
तुझसे पूरी हुई
बाक़ी हुवे बेवजह
तू ज़रूरी हुई
अब ये फ़साना
मेरी जान ए जाना
बस चलता रहे उम्र भर
तेरी मदहोशियाँ
मेरी तन्हाईयाँ
मिली तो यूँ जुडी
के भीगे रात भर

WRITERS

Arko, Sajid-Wajid

PUBLISHERS

Lyrics © Universal Music Publishing Group

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other