LyricFind Logo
LyricFind Logo
Profile image icon
Lyric cover art

Aagey Se Right

2009

Mahiya

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Lyrics
महिया माहिया
दिल की किनारें पे
लाखों सितारे है झुके
पलकें झुकाए और
जुल्फें उडाये रे
झोंका हवा का यूं चले
बिखरी अदा के इशारे
सेहमी नज़र के
सहारे पहचानिये

छीन लू मैं रोक लूँ मैं
यह अनजाना सा पल
खो न जाए
ख्वाइशों में
यह अनजाना सा पल

महिया माहिया
दिल की किनारें पे
लाखों सितारे है झुके
पलकें झुकाए और
जुल्फें उडाये रे
झोंका हवा का यूं चले
बिखरी अदा के इशारे
सेहमी नज़र के
सहारे पहचानिये

छीन लू मैं रोक लूँ मैं
यह अनजाना सा पल
खो न जाए ख्वाइशों में
यह अनजाना सा पल (महिया माहिया वे)

पल यह जो ले रहा
है करवटे
मखमल से बादलों
की चादर ओढ़े
चुप से इस पल के
बाहों में दिल यह बोलेन
दिल की धड़कन में
भी है गुजारिशें

हो महिया महिया रातें
सुनी बातें करें तेरी
महिया माहिया आँखें
खुली बूंदो के गिरते ही

यह दिल चीखता है
यह कि दिल तोड़ दे हाडे सारी

महिया महिया चार
मुलाकातों में
तू अपना सा क्यूँ लगे
दिल की खता है
या नज़रों का धोका यह
जो भी है चलता रहे
बिखरी अदा के
इशारे चुपके से
किसको पुकारें
समझाइये

छीन लू मैं रोक लूँ मैं
यह अनजाना सा पल
खो न जाए
ख्वाइशों में
यह अनजाना सा पल

महिया माहिया
दिल की किनारें पे
लाखों सितारे है झुके
पलकें झुकाए और
जुल्फें उडाये रे
झोंका हवा का यूं चले
बिखरी अदा के इशारे
सेहमी नज़र के
सहारे पहचानिये

छीन लू मैं रोक लूँ मैं
यह अनजाना सा पल
खो न जाए
ख्वाइशों में
यह अनजाना सा पल

महिया माहिया वे

WRITERS

HITESH KEWALYA, AMARTYA RAHUT

PUBLISHERS

Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLC

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other