रातें मेरी, रातें तेरे लिए हैं ये जवाँ रातें
कर ले ज़रा जवाँ दिल से बाते
ये फिर जवानी आए न दोबारा, आए न
ज़रा प्यार कर लो हमदम, न तू डर
तुम हो मेरे दिलवर देखो ज़रा मेरी प्यासी नज़र
आजा मैं तेरा शबाब तू है मेरी तमन्ना लाजवाब
तुझे मैं दूँगी वो ख़ुशी तन-मन की बेख़ुदी
मेरे पास आ, जीने का ले मज़ा, आजा करूँ मैं इतना वादा
ये फिर जवानी आए न दोबारा, आए न
ज़रा प्यार कर लो हमदम, न तू डर तू सितम हम पर न कर
जाने तुझे क्या हो गया सनम तेरे बिना लगे मुझे सूना-सूना जहाँ
तेरे सिवा कोई नहीं मेरा तेरे बिना मुझे कहीं मिले नहीं चैन मेरा
ये फिर जवानी आए न दोबारा, आए न ज़रा प्यार कर लो हमदम, न तू डर
आजा तू सितम हम पर न कर तुझे मैं दूँगी वो ख़ुशी तन-मन की बेख़ुदी
मेरे पास आ, जीने का ले मज़ा, आजा करूँ मैं इतना वादा
ये फिर जवानी आए न दोबारा, आए न ज़रा प्यार कर लो हमदम, न तू डर