कि एक दिन तुम मुझे अपना बना ही लोगी
कि एक दिन तुम मुझे इतना प्यार करोगी
बहती हवा की तरह से फैला है प्यार तेरा
छू ना सकूँ, हूँ कर रहा एहसास तेरा
वो सारी दुनिया जिसमें तुम हो बसे मुझे थाम लोगे
वो रस्ते सारे जो कभी ना मिले मेरे पास होगे
बहती हवा की तरह से फैला है प्यार तेरा
छू ना सकूँ, हूँ कर रहा एहसास तेरा
कि एक दिन गुम हुए सिलसिले मेहताब होंगे
कि उस दिन तुम मुझे अपना बना हो लोग