LyricFind Logo
LyricFind Logo
Profile image icon
Lyric cover art

Raja Ki Aayegi Barat

Remix
Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Lyrics
राजा की आयी है बारात मेरे

राजा की आयी है बारात मेरे

राजा की आयी है बारात मेरे आँगन में

राजा की आयी है बारात मेरे आँगन में
मैं तो नाचूँ हिला के रुमाल मेरे आँगन में
आँगन में

सबके चेहरे खिल रहें है, मस्ती ऐसी है छायी हाय
मस्ती ऐसी है छायी
फूल बरसे, रंग बिखरे
मिल रही है बधायी हाय हाय
मिल रही है बधायी

ये तो बड़े ही शगुन की है बात मेरे आँगन में

राजा की आयी है बारात मेरे आँगन में
मैं तो नाचूँ हिला के रुमाल मेरे आँगन में
आँगन में

दूल्हे राजा जच रहे है बाँध के सर पे सेहरा हाय
बाँधे के सर पे सेहरा
इस ख़ुशी में लग रहा है
वक़्त जैसे हो ठहरा हाय हाय
वक़्त जैसे हो ठहरा

साथ दुल्हन की सज गयी रात मेरे आँगन में

राजा की आयी है बारात मेरे आँगन में
मैं तो नाचूँ हिला के रुमाल मेरे आँगन में
आँगन में

भाभी मीठा मुह कराए
नोट बहनो ने वारे हाय हाय
नोट बहनो ने वारे
बिन पिए ही झूम रहे हैं
पापा जी भी हमारे हाय
पापा जी भी हमारे
ऐसी ख़ुशियों की हुई, बरसात मेरे आँगन में
राजा की आयी है बारात मेरे आँगन में
मैं तो नाचूँ हिला के रुमाल मेरे आँगन में
आँगन में
ओए ओए ओए ओए होए

WRITERS

AADESH SRIVASTAVA, DEV KOHLI, MADAN PAI, SHYAM RAJ KIRAN

PUBLISHERS

Lyrics © Phonographic Digital Limited (PDL), Royalty Network, Shemaroo Entertainment Limited

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other