भूल हो गई हम से, भूल हो गई हम से
कितने सवाल बाक़ी, कितने ज़वाब बाक़ी
हाए, भूल हो गई हम से, भूल हो गई हम से
हाए, कितने सवाल बाक़ी, कितने जवाब बाक़ी
याद करो वो दिन जिस शाम को हम ने
आज क्या हुआ हम को? सीलन सी है लागी
तो फिर आओ ना, हमें बुलाओ ना
गले लगा के यूँ साथ ले जाओ
तो फिर आओ ना, हमें सुलाओ ना
सपने सजा के यूँ मेरे बन जाओ