LyricFind Logo
LyricFind Logo
Profile image icon
Lyrics
ओ तू है तो साँसे चलती है
धड़कन दिल मे रहती है
मुझसे कहती है के तू है मेरा (तू है तू है तू है तू है)
ओ तू है तो पहली बारिश है
तुझसे इतनी गुज़ारिश है
मुझसे कह दो ना के तू है मेरा (तू है तू है तू है तू है)
मुझको हैं इतना कहना
तेरे संग है मुझको रहना
तेरे बिन ना सोचा मैने
कैसे जीना कैसे मरना
मुझको हैं इतना कहना
तेरे संग है मुझको रहना
तेरे बिन ना सोचा मैने
कैसे जीना कैसे मरना
ओ माना के दिल ये मेरा है
इसमे तेरा ही चेहरा है
मुझसे कहता है के तू है मेरा

ऊओ ऊऊ ऊऊ ऊऊओ ऊहहू
ऊओ ऊऊ ऊऊ ऊऊओ ऊहहू
ऊओ ऊऊ ऊऊ ऊऊओ ऊहहू
ऊओ ऊऊ ऊऊ ऊऊओ ऊहहू

ख्वाब है या तू हक़ीकत है बता तू मुझे
आके तू छू ले मेरे लब से ज़रा तू मुझे
मेरी चाहतो का सिला है
मिला ये हौसला मुझे
बिन तेरे ये लगता है
ना मंज़िल ना रस्ता है
तुझसे है हर लम्हा के तू है मेरा

फासला दिल का ये मिट जाए अगर तू हो
ये सफ़र सांसो का कट जाए अगर तू हो
तू है तो मुझे लगता है तू जैसे कोई दुआ
तुझसे सारी बाते है
तुझसे मेरी राते है
तुझसे है हर सुबह के तू है मेरा (तू है तू है तू है तू है तू है)
ओ तू है तो साँसे चलती है
धड़कन दिल मे रहती है
मुझसे कहती है के तू है मेरा

WRITERS

Gulshan Madaan

PUBLISHERS

Lyrics © Phonographic Digital Limited (PDL)

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other