LyricFind Logo
LyricFind Logo
Profile image icon
Lyrics
दो पल की है मेरी कहानी
जिसमे शामिल सौ जिंदेगानी
कुछ तो सोचा होगा खुदा ने
भेजा है मुझको जो इस जहाँ में
आँचल की छाँव हो
या राखी का प्यार
सात जन्मो का रिश्ता हो
है मुझसे ही संसार
किसी की आँखो का मैं तारा हूँ
किसी के दर्द का सहारा हूँ
मैं यारी हूँ
ज़िम्मेदारी हूँ
मैं नारी हूँ
मैं यारी हूँ
ज़िम्मेदारी हूँ
मैं नारी हूँ

है सारा वक़्त मेरा
अपनो के लिए
मैने सब कुछ है किया
इन रिश्तो के लिए
ढलती हूँ पिघलती हूँ
अकेले सवरती हूँ
रोती हूँ फिर हसती हूँ
खुद से ही मैं संभालती हूँ
आँचल की छाँव हो
या राखी का प्यार
सात जन्मो का रिश्ता हो
है मुझसे ही संसार
किसी की आँखो का मैं तारा हूँ
किसी के दर्द का सहारा हूँ
मैं यारी हूँ
ज़िम्मेदारी हूँ
मैं नारी हूँ
मैं यारी हूँ
ज़िम्मेदारी हूँ
मैं नारी हूँ

मैं हौसला हूँ
फलसफा हूँ
अपने सपनो का रास्ता हूँ
एक मोहब्बत
रब की रहमत
आशाओं का आसमा हूँ
मैं आसरा हूँ
दायरा हूँ
रब के नूर का आईना हूँ
एक मोहब्बत
रब की रहमत
आशाओं का आसमा हूँ

WRITERS

Sagar Kaner, Mohit Manuja, Sayam Qureshi

PUBLISHERS

Lyrics © Raleigh Music Publishing LLC

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other