दिल बेशरम चाहे नशा इक दम ताज़ा
करेगा मलंग गोरे धुएँ वाला रंग आजा
आ दिल बेशरम चाहे नशा इक दम ताज़ा
हमम करेगा मलंग गोरे धुएँ वाला रंग आजा
ये साँसें हवा में उड़ा ले लबों से तू बस
आओ भुला दे ज़माने की सारी तू ये कशमकश
ड्राप ड्राप ड्राप ड्रॉप थ वर्ल्ड
धुआँ उड़े स्लो मो वाटर फॉल फ्लो फ्लो
भोले का भगत मैं नामक को है नो नो
ना मैं करता ब्लो ब्लो छोड़ो तुम भी को को
ग्रीन करो सिन बाक़ी सारी चीज़ें रोको
जो करे भरम ख़ास करके पास कर
भोले का तू रास कर शराब है ख़राब
जान ले इसमें वो बात है ये चख लिया जो इक दफ़ा
माँगेगा फ़िर दोबारा हैं बुरी इसकी ग़ुलामियाँ
पर है सुकूँ इसमें बड़ा तुझको नही है ये पता