प्यार में कभी कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फ़साना बन जाता है
प्यार में कभी कभी ऐसा हो जाता है(हो हो हो)
छोटी सी बात का फ़साना बन जाता है(हो हो हो)
आज सजना का सजनी से हो रहा सामना
सजना का सजनी से हो रहा सामना
खेल ही खेल में दिल गया थामना थामना
प्यार में कभी कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फ़साना बन जाता है
प्यार में कभी कभी ऐसा हो जाता है(हो हो हो)
छोटी सी बात का फ़साना बन जाता है(हो हो हो)
कहने की नहीं बात मगर ये फिर भी कहती हूँ मैं
रहने की नहीं जगह कोई तेरे दिल में रहती हूँ मैं
कहने की नहीं बात मगर ये फिर भी कहती हूँ मैं
रहने की नहीं जगह कोई तेरे दिल में रहती हूँ मैं
हारना ना ना हाँ हाँ ना ना
प्यार में कभी कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फ़साना बन जाता है
प्यार में कभी कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फ़साना बन जाता है
खेल ही, खेल में, दिल गया थामना
प्यार में कभी-कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फसाना बन जाता है
प्यार में कभी-कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फसाना बन जाता है
नादान समझ कर तुमको देखो माफ़ कर दिया हमने
प्यार की किताब से जुदाई का नाम ही साफ़ कर दिया हमने
नादानसमझ कर तुमको देखो माफ़ कर दिया हमने
प्यार की किताब से जुदाई का नाम ही साफ़ कर दिया हमने
टालना ना ना हाँ हाँ ना ना
प्यार में कभी कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फ़साना बन जाता है
प्यार में कभी कभी ऐसा हो जाता है(हो हो हो)
छोटी सी बात का फ़साना बन जाता है(हो हो हो)
खेल ही खेल में, दिल गया थामना हाँ-हाँ हाँ-हाँ, हाँ
प्यार में कभी-कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फसाना बन जाता है हो हो हो हाँ-हाँ हाँ-हाँ, हाँ