सुनो, खुद से भी ज़्यादा मैंने तुम को है चाहा
सुनो, हाथ में तेरा हाथ जब से है माँगा
तुम बन गए हो आसमाँ तुम से है दोनों ये जहाँ
मंज़र हंसी सा लगे जब साथ हो तुम मेरे
क़ुर्बत में तेरी हमें सुकून दिल का मिले
मंज़र हंसी सा लगे जब साथ हो तुम मेरे
तेरे बिन मेरा एक भी लम्हा कटता नहीं
तेरे बग़ैर ये दिल सँभलता नहीं
तुम ही हो साँसों में, एहसासों में हो तुम्ही
कैसे करूँ बयाँ बातें अनकही
तेरे ही लिए हूँ मैं जिया माँगी है तेरी ही दुआ
जो खुदा से तू ना अता हुआ कर दूँगा खुद को फ़ना
मंज़र हंसी सा लगे जब साथ हो तुम मेरे
क़ुर्बत में तेरी हमें सुकून दिल का मिले
मंज़र हंसी सा लगे जब साथ हो तुम मेरे