मांगे सदा तेरे ही दर से दुआ
हो मांगे सदा तेरे ही दर से दुआ
तू जो सुने ना मेरा ये दर्द
खाली उठा तेरे दर से जो मैं
तोह फिर कोन से दर पे जाऊँगा मैं
हक़ अल्लाह, या अल्लाह हू अल्लाह हू
या रसुलल्लाह, या रसुलल्लाह
या रसुलल्लाह, या रसुलल्लाह
या रसुलल्लाह, या रसुलल्लाह
खारे खारे आँखों से आँसू बहें
रूह दादे ग़म आप से ना तोह किस से कहें
खारे खारे आँखों से आँसू बहें
रूह दादे ग़म आप से ना तोह किस से कहें
हक़ अल्लाह, या अल्लाह हू अल्लाह हू
या रसुलल्लाह, या रसुलल्लाह
या रसुलल्लाह, या रसुलल्लाह
सल्लालाह हू अलई ही वसल्लम
सल्लालाह हू अलई ही वसल्लम
सल्लालाह हू अलई ही वसल्लम
सल्लालाह हू अलई ही वसल्लम
सल्लालाह हू अलई ही वसल्लम
खाली खाली दयारों को हासिल हुई
अँधेरे घर में रौशनी दाखिल हुई
खाली खाली दयारों को हासिल हुई
अँधेरे घर में रौशनी दाखिल हुई
गुनाहगार अपने गुनाहों नादिम हुवे
तब ज़िन्दगी जीने के क़ाबिल हुई
सूरज का रुकना चाँद का टूटना
या रसुलल्लाह, या रसुलल्लाह
या रसुलल्लाह, या रसुलल्लाह
दुर-ओ-दो पाक दुर-ओ-दो सलाम पढ़ते हैं
गुनाहगार हैं फरियाद आप से करते हैं
दरारें दिल की दयारों पे पढ़ गई हैं मौला
आप की ज़ात से उम्मीद गुलाम करते हैं
आप हैं अल्लाह के प्यार या रसुलल्लाह
आप ना शर ते सहारे या रसुलल्लाह
आप काली कमली वाले या रसुलल्लाह
आप हैं रब के दुलारे या रसुलल्लाह
या रसुलल्लाह, या रसुलल्लाह
रसुलल्लाह, नबी-ए-पाक रसुलल्लाह