मैंने तुझे देखा हंसते हुए गालों में
जितनी तू मिली जाए, उतनी लगे थोड़ी-थोड़ी
जब भी तू ले अंगड़ाई, आके मेरे ओरी
झूम-झूम मेरे सोनेया सोनेया
झूम-झूम मेरे सोनेया सोनेया
मैंने तुझे देखा आफ़री पहाड़ो में
बहती हवाओ में झीलों में किनारो में
राँझा के कानो में गीतों में किताबो में
लम्हो में सालो में ज़िंदा मिसालों में
जितना रहे खोया सा तू उतना लगे मेरा मेरा
जब भी बालो को सेहलाए कहे मन ये मेरा
झूम-झूम मेरे सोनेया सोनेया
झूम-झूम मेरे सोनेया सोनेया, आ आ आ
PUBLISHERS
Lyrics © Royalty Network, Songtrust Ave, Reservoir Media Management, Inc.