LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyric cover art

Main Ne Shayad Tumhen Pehle Bh...

Geetmala
Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Share icon
Lyrics
मैने शायद तुम्हे पहले भी कही देखा है
मैने शायद तुम्हे
मैने शायद तुम्हे पहले भी कही देखा है
मैने शायद तुम्हे
अजनबी सी हो मगर गैर नही लगती हो
वहम से भी जो हो नाज़ुक वो यकी लगती हो
हाय ये फूल सा चेहरा ये घानेरी ज़ूलफे
मेरे शेरो से भी तुम मुझको हसी लगती हो
मैने शायद तुम्हे

देखकर तुमको किसी रात की याद आती है
एक खामोश मुलाक़ात की याद आती है
जहाँ मे हुस्न की तड़क का असर जागता है
आँच देती हुई बरसात की याद आती है
मैने शायद तुम्हे पहले भी कही देखा है
मैने शायद तुम्हे

जिसकी पलके मेरी आँखो पे झुकी रहती है
तुम वही मेरे कायालो की परी हो की नही
कही पहले की तरह फिर तो ना खो जाओगी
जो हमेशा के लिए हो वो खुशी हो की नही
मैने शायद तुम्हे पहले भी कही देखा है
मैने शायद तुम्हे

WRITERS

ROSHAN, SAHIR LUDHIANVI

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other