LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyrics
पूरब से एक प्यारा झोंका पवन उड़ाकर लाई
आज अचानक दिलबर आया याद वतन की आई
वतन के फ़साने वतन की कहानी
वतन के फ़साने वतन की कहानी
सताने लगी है वो यादें पुरानी वो यादें पुरानी
वतन के फ़साने वतन की कहानी
वतन के फ़साने वतन की कहानी
सताने लगी है वो यादें पुरानी वो यादें पुरानी
वतन के फ़साने वतन की कहानी
वतन के फ़साने वतन की कहानी

मेरा एक नन्हा सा बेटा था प्यारा

मेरा एक नन्हा सा बेटा था प्यारा
कभी उसको देखा नहीं फिर दुबारा
किसी हादसे में वो गुम हो गया था
अचानक कहीं भीड़ में खो गया था
अचानक कहीं भीड़ में खो गया था
लिए घूमता हूँ मैं उसकी निशानी
लिए घूमता हूँ मैं उसकी निशानी
वतन के फ़साने वतन की कहानी
वतन के फ़साने वतन की कहानी

तड़पती रही मेरी बीवी बेचारी

तड़पती रही मेरी बीवी बेचारी
कई साल करती रही इंतज़ार
वतन छोड़कर ऐसा परदेस आया
बहुत देर उसको न मैं देख पाया
बहुत देर उसको न मैं देख पाया
बदल गई बुढ़ापे में उसकी जवानी
बदल गई बुढ़ापे में उसकी जवानी
वतन के फ़साने वतन की कहानी
वतन के फ़साने वतन की कहानी

मैं रोती हुई अपनी मां छोड़ आया

मैं रोती हुई अपनी मां छोड़ आया
मैं ममता भरा उसका दिल तोड़ आया
ना परदेस जा तू मुझे टोकती थी
वो रो रो के रस्ता मेरा रोकती थी
वो रो रो के रस्ता मेरा रोकती थी
मगर एक भी उसकी मैंने ना मानी
मगर एक भी उसकी मैंने ना मानी
वतन के फ़साने वतन की कहानी
वतन के फ़साने वतन की कहानी

WRITERS

ANAND CHITRAGUPTA, AZAD JALANDHARI, MILIND CHITRAGUPTA

PUBLISHERS

Lyrics © Phonographic Digital Limited (PDL), Royalty Network, Shemaroo Entertainment Limited

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other