पूरब से एक प्यारा झोंका पवन उड़ाकर लाई
आज अचानक दिलबर आया याद वतन की आई
वतन के फ़साने वतन की कहानी
वतन के फ़साने वतन की कहानी
सताने लगी है वो यादें पुरानी वो यादें पुरानी
वतन के फ़साने वतन की कहानी
वतन के फ़साने वतन की कहानी
सताने लगी है वो यादें पुरानी वो यादें पुरानी
वतन के फ़साने वतन की कहानी
वतन के फ़साने वतन की कहानी
मेरा एक नन्हा सा बेटा था प्यारा
मेरा एक नन्हा सा बेटा था प्यारा
कभी उसको देखा नहीं फिर दुबारा
किसी हादसे में वो गुम हो गया था
अचानक कहीं भीड़ में खो गया था
अचानक कहीं भीड़ में खो गया था
लिए घूमता हूँ मैं उसकी निशानी
लिए घूमता हूँ मैं उसकी निशानी
वतन के फ़साने वतन की कहानी
वतन के फ़साने वतन की कहानी
तड़पती रही मेरी बीवी बेचारी
तड़पती रही मेरी बीवी बेचारी
बहुत देर उसको न मैं देख पाया
बहुत देर उसको न मैं देख पाया
बदल गई बुढ़ापे में उसकी जवानी
बदल गई बुढ़ापे में उसकी जवानी
वतन के फ़साने वतन की कहानी
वतन के फ़साने वतन की कहानी
मैं रोती हुई अपनी मां छोड़ आया
मैं रोती हुई अपनी मां छोड़ आया
मैं ममता भरा उसका दिल तोड़ आया
ना परदेस जा तू मुझे टोकती थी
वो रो रो के रस्ता मेरा रोकती थी
वो रो रो के रस्ता मेरा रोकती थी
मगर एक भी उसकी मैंने ना मानी
मगर एक भी उसकी मैंने ना मानी
वतन के फ़साने वतन की कहानी
वतन के फ़साने वतन की कहानी