हा मैं माँ की परवाह करता हू
तेरी बातें मुझे जज करके दुखी करती हैं
लोगो में तो खामखा की गुंडागर्दी हैं
यह करते बातें हा बस बातें
मेरी जनता मुझे इतना ज्यादा मान बैठी हैं (straight up)
मेरी दुआ लगे हर इक बुरे आदमी को भी
वो सबको प्यार देती हैं (straight up)
सोने की कबर अपने नाम करता हूँ
11 दिन लगातार हाँ मैं काम करता हूँ
फिर मैं खुदसे थोड़ी बातें
तेरी आँखें मुझे घूर के है लाल होगी
मुझे रोकते हैं दोस्त मेरे
जान सकु Bella यह ज़रूरी हैं या नही
तारा तोड़ के अजीब लोग हैं
तुम्हें ग़लत फहेमी हैं की
क्या में खो बैठा हू सब या में जनता नही
यह दुनिया मुझे क्यू ऐसा बनाना चाहती हैं (straight up)
मेरे रास्तों पे काँटे बिछाना चाहती हैं
मुझे जीत कर भी क्यू हरा दिखना चाहती हैं
मेरी ज़िम्मेदारी इनको आगे लेकर आउ
इनके जैसा मैं बना हूँ वैसा बिल्कुल ना बनाऊ
जो मैं असलियत में हूँ वो किसी को ना दिखाऊ
खुद को होश में लाउ ताकि गाने बना पाऊ