LyricFind Logo
LyricFind Logo
Profile image icon
Lyric cover art

Mein Bas Kehna Chahta Hoon

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Lyrics
मैं लेता ज्यादा चिंता
हा मैं माँ की परवाह करता हू
तेरी बातें मुझे जज करके दुखी करती हैं
मुझे नीचा क्यू दिखना हैं
हम साथ में बढ़ेगे पर
लोगो में तो खामखा की गुंडागर्दी हैं
यह करते बातें हा बस बातें
पर यह घंटा कुछ करे
मेरी जनता मुझे इतना ज्यादा मान बैठी हैं (straight up)
मेरी दुआ लगे हर इक बुरे आदमी को भी
मा तो मा होती हैं
वो सबको प्यार देती हैं (straight up)
मेरी मा ने यह सिखाया
बेटा तू नही अकेला
जिसके पीछे पूरी दुनिया
अपने काम छोड़ेगी
ऐसा बन की यह दुनिया
तुझको भूल ना सके
ताकि तू ना हो पर
नाम पे सलामी छोड़ेगी
मैं आए दूर से ग़रीब थे
पर मारना अपने हाथों में
सोने की कबर अपने नाम करता हूँ
11 दिन लगातार हाँ मैं काम करता हूँ
फिर मैं खुदसे थोड़ी बातें
और आराम करता हूँ
कैसे छोड़ू यह संगीत
तुमको कैसे यह समझोउ
मेरे लिए जो बना हैं
वो बस मेरा रहेगा
तेरी आँखें मुझे घूर के है लाल होगी
मेरे चेहरे पे तू कौन
यह सवाल रहेगा
नशा बहुत किया मैने
मुझे रोकते हैं दोस्त मेरे
बेला तेरे आगे कुछ
ज़रूरी हैं या नही
दिया मौका मैने लोगो को
हराने का मुझे था की यह
जान सकु Bella यह ज़रूरी हैं या नही
यह कोई गाना नही हैं
दोस्त मेरी खामोशी हैं
जो तेरे सीने में एक आग
अपने आप छोड़े गी
मैं यकीन करता हूँ
अपने आप पे बहुत
खुदा करेगा बरसात
मुझपे लाखों तोफो की
तारा तोड़ के अजीब लोग हैं
हस्ते जा रहे हैं
इनको शायद अपने से ज़यादा
किसी की नही पड़ी
आया होश में मैं जब
मुझे गिरना आ गया
तुम्हें ग़लत फहेमी हैं की
मुझे चोट ना लगी
फेला खून मेरे कन्धे पे
बंदूक रखी हैं
मेरे साथ होके भी कोई
मुझे जनता ही नही
मैं भी तेरी तरह खुश
मैं भी तेरी तरह दुखी
पर यह बात मेरे सिवा
और कोई मानता ही नही
क्या में खो बैठा हू सब या में जनता नही
यह दुनिया मुझे क्यू ऐसा बनाना चाहती हैं (straight up)
मेरे रास्तों पे काँटे बिछाना चाहती हैं
मुझे जीत कर भी क्यू हरा दिखना चाहती हैं
मेरी ज़िम्मेदारी इनको आगे लेकर आउ
इनके जैसा मैं बना हूँ वैसा बिल्कुल ना बनाऊ
जो मैं असलियत में हूँ वो किसी को ना दिखाऊ
खुद को होश में लाउ ताकि गाने बना पाऊ
वॉउ

WRITERS

Rohit Gaira, Bella

PUBLISHERS

Lyrics © Phonographic Digital Limited (PDL)

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other