मुझे बाहों में तेरी होश ना था
ज़रा बेज़ूबा था मैं खामोश ना था
तिनका तिनका सहारा छोड़ के दिल
तिनका तिनका सहारा छोड़ के दिल
जान कर डूबा तेरा दोष ना था
इश्क़ झूठा सही बेहिसाब करदो
ओह मेरी हालत सनम तुम खराब करदो
मेरी हालत सनम तुम खराब करदो
यही सोच फिर तुमने वादा किया था
यही सोच फिर तुमने वादा किया था
के मुझको खबर थी के आधा किया था
वही बात फिर पूछता हूँ के मुझसे
कभी प्यार क्या खुदसे ज़्यादा किया था
इस बेवफा हक़ीक़त को ख्वाब करदो
इस बेवफा हक़ीक़त को ख्वाब करदो
ओह मेरी हालत सनम तुम खराब करदो
मेरी हालत सनम तुम खराब करदो