LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyric cover art

Warning Shot 2

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Lyrics
पसंद है तुम्हे क्या हाइप?
मुझे ना पता कौन सुनेगा मुझे या करेगा यहा पे कौन like
पूरी लाइफ मैने करी है फाइट
कम मेरे व्यूस पर करूँगा रंडी रोना नि
गले मे डालूँगा नकली सोना नि
लोगो को पसंद है मेरी इंटेलिजेन्स लेकिन फौज मे मुझे भारती होना नि गेट इट?
चलता मई अपनी ही धुन मे
आया ना किसी की सुनने यहा
जब जेबे थी खाली बस मिलती थी गाली तब मदद ना करी थी तुमने
मुझे सब याद है रखी है लिस्ट
शूट करू जैसे रोनाल्डो करू ना मिस
है गोल पे ध्यान ये बेवजह बोलते नाम
पर इन्हे ना करू मई डिस
तांकगोड मैने जीटा यहा खुद सब
मैदान किया फटेज जैसे नुसरत
मैने खोला जबसे गला होगआय चुप सब
टोला जला लौंदो का तो माइट इनके दुख तब
जारी है रोज ये प्रॅक्टीस
वीडियो है कॉस्ट effective
खेले नि दोस्त से tactics
सुनता मैं रोज एक whack डिस
करना चाहते मुझे ये blacklist
मिक पे आते जो मूह उठाके
ऐसे रॅपर्स को तुम मूह लगाते
बेसुरा गाते पर गुनगुनाते
लेबल्स मे आके फिर गुम हो जाते
असली की रीच है कम
विराल होने को नाचेंगे रील्स मे हम
होरी है फील ख़तम
ग़मे मे होरी है फील ख़तम
भूत चड़ा मुझपे करो झाड़ फूक
मैं तो फूकू रॅपर्स हाँ तू जाके माल फूक
सिर पे था निशाना मेरे गये ये कितनी बार चूक
बदलेगा ना सच चाहे बोलो जितनी बार झूट
शेर बनते सारे जैसी जाते अंदर चार घूँट
बार्स मारे मेरे तो है जाती इनकी साँस टूट
अलग मेरा आज मूड, रॅपर्स लगे फास्ट फुड
होने वाली मार कूट, करूँ इन्हे आज शूट
करता ना प्रॉपर्टी डीलिंग पर यूके सबसे ज़्यादा रियल है स्टेट
म्यूज़िक से मिलती है हीलिंग, मई पिस्ड ऑफ फिर भी फील करू ग्रेट
दोस्त है करते ड्रग डीलिंग, मई करूँ ना स्नितच खाली फॅक्ट्स करूँ स्टेट
पहाड़ो मे बैठा ई'म चिल्लिं' पर म्यूज़िक से फिर भी ना लेता मई ब्रेक डॅम
राइम ये करती है ब्रेआकडाँसे
कमाता मई रुपय ना डॉलर पर फिर भी हर बारी देखो ई जस्ट मेक सेन्स
डोर करे मैने फेक फ्रेंड
जीतनो ने स्विच करी साइड उन सभी लोगो को ई जस्ट वाना से थॅंक्स
देखो तुम कैसे मई जीतू अब बिना करे हुए अपना कोई चेंज प्लान
ड्रॉप करी मैने underrated पर नज़रे ना फेरी किसी ने
तेरा फेव रॅपर overrated है क्या बोला हा उसको किसी ने?
तू सुनेगा फिर जाके वही सब trash और बोलेगा मुझको
करना यहा पे commentary छोड़ दे
मैने करी है छदाय तेनज़िंग नोर्गे
दिन रात चले काम सारे मेहनती londe
मेरी पेन करे किल इसे फेलनी बोलते
जेलौसी बोहोट है भारी पड़ी लोगो पे गौर से
मैं तो देखूं सभी को, हर जगह पे opps है
यहा brutal है लोग मुझे भी ना रिमॉर्स है
करे मूह पर जो फ्रॉड ऐसे बंदे भी बोहोट से
लक्ष्श् कर तू collab इसके साथ या साइन हो जा क्शयज़ लेबल से
अगर ड्रॉप करू अपने चॅनेल से म्यूज़िक तो सुनोगे ना क्या मुझे ढंग से
तुम्हे लगा मेरी motivation होगी lose, पर आग तो बचपन से
भारी पड़ी मेरी अंदर ये हंगर ना होती ख़तम रहना संभाल के
Independent करना grind नही आसान बात
मुझे करोगे salute तुम 5 साल बाद
आयेज रखूं अपनी बात सॉफ आज
Industry को मई नही आता रास
दुनिया मे सात अजूबे पर flow मेरा एट वंडर
तुम करते रहो मुझपे doubt दिखौँगा तुम सबको great बनकर
Music से दिखाया pet भरकर
मैं clocked इन जैसे paid worker
चाड़ने देता ना मई हटे सिर पर
बीट पे kardiya straight murder

WRITERS

Lakshya Parihar

PUBLISHERS

Lyrics © O/B/O DistroKid

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other