LyricFind Logo
LyricFind Logo
Profile image icon
Lyric cover art

Fukrey

2013

Karle Jugaad Karle

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Lyrics
पोथी पढ़ पढ़ जगमुआ settle हुआ ना कोई
ढाई आखर जुगाड़ का
ढाई आखर जुगाड़ का पढ़े तो setting होये

कर ले जुगाड़ कर ले कर ले कोई जुगाड़
कर ले जुगाड़ कर ले कर ले कोई जुगाड़
अरे तुक्का मार कोई या कोई तीर मार
कर ले जुगाड़ कर ले कर ले कोई जुगाड़
कर ले जुगाड़ कर ले कर ले कोई जुगाड़
खुद को बचना है तो फ्यूचर बनाना है तो
यहा वाहा से जहा जहा से जो उखड़े उखाड़
कर ले जुगाड़ कर ले कर ले कोई जुगाड़
कर ले जुगाड़ कर ले कर ले कोई जुगाड़

अरे उम्मीडो पे नही टिकी है नही टिकी है
नही टिकी है ये दुनिया टिकी जुगाड़ पे
ये दुनिया टिकी जुगाड़ पे
उपर नीचे सभी जुगाडू भारी जुगाडू हेवी जुगाडू
चल तू भी झंडा गढ़ दे
चल तू भी झंडा गढ़ दे झंडा गढ़ दे

अरे वक़्त का घोड़ा जाए दौड़ा चढ़ जा चढ़ जा दौड़ के
हा जेब मे घुस जा या पैर किसिके पद जा पद जा दौड़ के
खुद को बचना है तो फ्यूचर बनाना है तो
यहा वाहा से जहा जहा से जो उखड़े उखाड़
कर ले जुगाड़ कर ले कर ले कोई जुगाड़
कर ले जुगाड़ कर ले कर ले कोई जुगाड़

चारो तरफ है मारा मारी है मारा मारी
है दुस्वारी चल तू भी चोकस हो जा
चल तू भी चोकस हो जा
बोल बोल ना धूम तू बोले धूम तू बोले
ओ धिन डोले गोल पे focus हो जा
अब गोल पे focus हो जा
Focus हो जा भोले भोले गोल पे focus हो जा

Dead line का डंडा प्यारे सबको फोड़ रहा है
नींद मे भी हर बंदा किसी रेस मे दौड़ रहा है
खुद को बचना है तो future बनाना है तो
यहा वाहा से जहा जहा से जो उखड़े उखाड़
कर ले जुगाड़ कर ले कर ले कोई जुगाड़
कर ले जुगाड़ कर ले कर ले कोई जुगाड़
अरे तुक्का मार कोई या कोई तीर मार
कर ले जुगाड़ कर ले कर ले कोई जुगाड़
कर ले जुगाड़ कर ले कर ले कोई जुगाड़

लिफ्ट लेने का गिफ्ट लेने का करे जुगाड़
मौका मिलते ही चिपक लेने का करे जुगाड़
पैदा होते तो जीना पद रहा है
अब तुझे कुछ ना कुछ तो करना है
सड़क पे गिरा नोट उठा ले उठा ले
कोई तो खाएगा ही उठा ले उठा ले
आँखे ना फाड़ जेब भर लेना
सारे करते है तू भी कर लेना
सभी के दो दो फेस है भोले
बड़ा ही मेड केस है भोले
धरती पाताल फाड़ के रख ले
बाल की खाल छ्चान के रख ले
धरती आमबर पटल से जो मिले उखाड़

कर ले जुगाड़ कर ले कर ले कोई जुगाड़
कर ले जुगाड़ कर ले कर ले कोई जुगाड़
अरे तुक्का मार कोई या कोई तीर मार
कर ले जुगाड़ कर ले कर ले कोई जुगाड़
कर ले जुगाड़ कर ले कर ले कोई जुगाड़
कर ले जुगाड़ कर ले कर ले कोई जुगाड़
कर ले जुगाड़ कर ले कर ले कोई जुगाड़

WRITERS

MUNNA DHIMAN, RAM SAMPATH

PUBLISHERS

Lyrics © Universal Music Publishing Group

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other