वो ओ ओ वो ओ ओ वो ओ ओ (वो ओ ओ वो ओ ओ)
किशमिश किशमिश आंखें जब है मुस्कुराती
मिसरी मिसरी यादें इनमें घुल के आती
आती जब है रातें काले सपने छाते
अगली मुलाकात में हम ये कहना चाहते
वापस आजा उसे छोड़ के खड़े अभी हम उस मोड़ पे
कश्ती तेरी मेरी जहां टकरा गई वापस आजा से छोड़ के
वो ओ ओ वो ओ ओ वो ओ ओ (वो ओ ओ वो ओ ओ)
रिमझिम रिमझिम बाते मुझको थे सुनाते
टीम टिम टिम टिम तारे के जो चपका दे
चश्मिश चश्मिश कह के तुझको थे चिढ़ाते
सुनते जब है गाने तुझसे कहना चाहते
वापस आजा उसे छोड़ के खड़े अभी हम उस मोड़ पे
कश्ती तेरी मेरी जहां टकरा गई वापस आजा से छोड़ के
वो ओ ओ वो ओ ओ वो ओ ओ (वो ओ ओ वो ओ ओ)