बेकरार हूँ मुझे थोड़ा करार दे
भले झूठा ही प्यार दे नज़रें मिला
हो बेकरार हूँ मुझे थोड़ा करार दे
भले झूठा ही प्यार दे नज़रें मिला
मौका ये हसीं मिले ना कल मिले यहाँ
गले लग जा तू मेरी जान यूँ ना सता
आशिक हूँ आशिकी का मुझे लेने दे मज़ा
आरज़ू कहे तेरे होठों को चूम लूँ
तेरी बाहों में झूम लूँ आ पास आ
जुल्फों से सनम तेरी खुशबु चुरा लूँ मैं
निगाहों में छुपा लूँ मैं ना दूर जा
जानेजां तुझे देखते हे हुआ मैं फ़िदा
कितने हुए लापता अदा अदा गरम मसाला