LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyrics
दिल के हैं रही
धरके हैं जो
बंद थे रास्ते
आ जा दिखायें
लिखते हैं काइया
रंग तारीक़ के
के इश्स दौर का
ये एलान है
लाखों दिलों का
ये पेघाम है
के यूयेसेस ख्वाब की
ये तबीर है
देखा जो चाँद
सितारों नें है
हुंसे ही तो
ज़माना तेरा
माना ये दिल का
तराना मेरा
दूण्या हूमें
गिरा ना सके
हर मोरर झलके
उजाला मेरा
लाखों सदायें
कहने लगी जो था
दिल नें कहा
आ जा दिखायें
मंज़िल यहाँ
जीत का रास्ता
जो हम साथ हैं
तो आवाज़ है
ज़िंदा दिलों की
ये परवाज़ है
के चलते रहें
कदम प्यार के
देखें हैं कितने
सितम हार के
हुंसे ही तो
ज़माना तेरा
माना ये दिल का
तराना मेरा
दूण्या हूमें
गिरा ना सकय
हर मोरर झलके
उजाला मेरा

हुंसे ही तो
ज़माना तरा
माना ये दिल का
तराना मेरा
दूण्या हूमें
गिरा ना सके
हर मोरर झलके
उजाला मेरा

पारण हूट आगाय वारी
लखन असी बाज़ी मारी
मेरे उते जोश तारी
में ते विक्केटन चक
इथे ग़मे जारी
मेरा चाल्ड़ा नि ज़ोर
सॅडी फुल टायारी
मेरा दिल दा शोला
अग बगोला
यॅ ई गॉट मी गन्स
में ते फिरे खोलन
असी जीते आइए
उठे पे गया रोला
चके में साइडी ने मॅर ते
नाले में मारेया चार
तू अखन नू बॉल ते
ला के बल्लां तों चिकड़े यार
तेरी ये स्टोरी है
रब दे आयेज तू रखले यार
सीने तों शोर निकले
डाट के तिकड़े
बल्लां तों चिकड़े
विन्नर लिख़्ड़े
कड़ी नि रुकना
असी नि रुकडे
हुंसे ही तो
ज़माना तेरा
माना ये दिल का
तराना मेरा
दूण्या हूमें
गिरा ना सके
हर मोर झलके
उजाला मेरा

दूण्या हूमें गिरा ना सके
हर मोरर झलके उजाला मेरा

WRITERS

Alistair Alvin, Muhammad Sheikh, Roshaan Sherwani

PUBLISHERS

Lyrics © O/B/O DistroKid

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other

From This Artist