LyricFind Logo
LyricFind Logo
Profile image icon
Lyric cover art

House Party

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Lyrics
दारू दारू दारू
दारू दारू दारू

इक हाथ में ग्लास
दूजे हाथ में है दारू
दारू पी कर बेबी क्या तेरी
आरती उतारू
मैं जाता हूँ क्लब
मेरी एंट्री भी बंद है
हाउस पार्टी कर लेंगे
जो तू रज़ामंद है
घर भी नही है लॉक
भरा पड़ा है स्टॉक
इतनी पिलौँगा के
हो जाएगी तू ड्रॉप
शोर मचौँगा सबको पिलौँगा
आ किंग के म्यूज़िक पे सबको नचौँगा
दारू दारू दारू
मुझे चाड गयी शराब है
दारू दारू दारू
मेरी आदतें खराब हैं
दारू दारू दारू
मुझे चाड गयी शराब है
दारू दारू दारू
मेरी आदतें खराब हैं
दारू दारू दारू
मुझे चाड गयी शराब है
दारू दारू दारू
मेरी आदतें खराब हैं

पी है शराब मैने
हर इक दुकान से
प्यार सा होगआया है मुझे
दारू के नाम से
घर वेल कहते हैं मैं
ना किसी काम का
मैं पेग भी पियू तो बेबी
पियू तेरे नाम का
इस बात में कोई शक नही
बंदा मैं ख़तरनाक हूँ
रोमॅन्स में तो बेबी
मैं हाशमी का बाप हूँ
मेरे म्यूज़िक की वजह से आज
मेरे पास फेम है
तू अब भी दूर खड़ी है मुझसे
हा शामे शामे है

दारू दारू दारू
मुझे चाड गयी शराब है
दारू दारू दारू
मेरी आदतें खराब हैं
दारू दारू दारू
मुझे चाड गयी शराब है
दारू दारू दारू
मेरी आदतें खराब हैं
दारू दारू दारू
मुझे चाड गयी शराब है
दारू दारू दारू
मेरी आदतें खराब हैं

सुना है बेबी दाद तेरा
चलता है फरारी
मैं लड़का हूँ सिंगल
लड़की तू भी कुँवारी
सो आज पिलौँगा इतनी
के तू सारी रात झूमेगी
और झूम झूम कर बेबी
मुजको बात बात पर चूमेगी
हाउस पार्टी है ये मैने
सबको पिलानी है
कल कल करके
जवानी बीट जानी है
तेरे लिए बेबी रखी है हुँने पार्टी
फ्ज है रेडी लड़की तू भी तो नॉटी
दारू दारू दारू
मुझे चाड गयी शराब है
दारू दारू दारू
मेरी आदतें खराब हैं
दारू दारू दारू
मुझे चाड गयी शराब है
दारू दारू दारू
मेरी आदतें खराब हैं
दारू दारू दारू
मुझे चाड गयी शराब है
दारू दारू दारू
मेरी आदतें खराब हैं
दारू दारू दारू
मुझे चाड गयी शराब है
दारू दारू दारू
मेरी आदतें खराब हैं

WRITERS

ALI MUSTAFA, A. KING

PUBLISHERS

Lyrics © Universal Music Publishing Group

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other