LyricFind Logo
LyricFind Logo
Profile image icon
Lyric cover art

Parda Hata Do

Farooq Got Audio Mix
Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Lyrics
ये पर्दा हटा दो
ज़रा मुखड़ा दिखा दो
ये पर्दा हटा दो
ज़रा मुखड़ा दिखा दो
हम प्यार करने वाले हैं
कोई ग़ैर नहीं
अरे हम तुम पे मरने वाले हैं
कोई ग़ैर नहीं

ओ मजनूँ के नाना
मेरे पीछे न आना
जा प्यार करने वाले
तेरी ख़ैर नहीं
अरे ओ हमपे मरने वाले
तेरी ख़ैर नहीं

शुक्र करो के पड़े नहीं है
मेरी माँ के डंडे
एक हाथ में हो जाते
अरमान तुम्हारे ठंडे
शुक्र करो के पड़े नहीं है
मेरी माँ के डंडे
एक हाथ में हो जाते
अरमान तुम्हारे ठंडे
माँ को भी समझा दो
बस इतना बता दो
हम प्यार करने वाले.हैं
कोई ग़ैर नहीं
अरे हम तुमपे मरने वाले हैं
कोई ग़ैर नहीं

ओ मजनूँ के नाना
मेरे पीछे न आना
जा प्यार करने वाले
तेरी ख़ैर नहीं
अरे ओ हमपे मरने वाले
तेरी ख़ैर नहीं
ये पर्दा हटा दो

जहाँ मिलें दो जवाँ नज़र
होती तकरार वहीं है
दिल पर रख कर हाथ ये कह दो
हमसे प्यार नहीं है
जहाँ मिलें दो जवाँ नज़र
होती तकरार वहीं है
दिल पर रख कर हाथ ये कह दो
हमसे प्यार नहीं है
दिल की बातें दिल वाले
नज़रों से ही पहचानते
दिल की बातें दिल वाले
नज़रों से ही पहचानते
लेकिन कुछ ऐसे हैं अनाड़ी
जो ये भी ना जानते
ये पहले बताते
बारात ले के आते
हम प्यार करने वाले...हैं
कोई गैर नहीं
अरे हम तुम पर मरने वाले हैं
कोई गैर नहीं

ओ मजनूँ के नाना
हम प्यार करने वाले हैं
कोई गैर नहीं
अरे हम तुमपे मरने वाले हैं
कोई गैर नहीं

WRITERS

Ravi, Prem Dhawan

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other