LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyric cover art

Kora Kagaz Tha Yeh Man Mera

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Lyrics
हे हे आ हाँ हम्म हम्म आ हाँ आ हाँ हाँ हाँ आ हाँ हम्म हम्म
कोरा कागज़ था ये मन मेरा मेरा मेरा
लिख लिया नाम इस पे तेरा तेरा तेरा
कोरा कागज़ था ये मन मेरा
लिख लिया नाम इस पे तेरा

सूना आंगन था जीवन मेरा
बस गया प्यार जिस पे तेरा

टूट ना जाये सपने मैं डरता हूँ
नित दिन सपनों में देखा करता हूँ
टूट ना जाये सपने मैं डरता हूँ
नित दिन सपनों में देखा करता हूँ
नैना कजरारे मतवारे ये इशारे
खाली दरपन था ये मन मेरा
रच गया रूप इस में तेरा

कोरा कागज़ था ये मन मेरा
लिख लिया नाम इस पे तेरा

चैन गंवाया मैने निंदिया गंवाई
सारी सारी रात जागूं दूँ मैं दुहाई
चैन गंवाया मैने निंदिया गंवाई
सारी सारी रात जागूं दूँ मैं दुहाई
कहूँ क्या मैं आगे नेहा लागे जी ना लागे
कोई दुश्मन था ये मन मेरा
बन गया मीत जा के तेरा

कोरा कागज़ था ये मन मेरा
लिख लिया नाम इस पे तेरा

बागों में फूलों के खिलने से पहले
तेरे मेरे नैनों के मिलने से पहले
हाँ बागों में फूलों के खिलने से पहले
तेरे मेरे नैनों के मिलने से पहले
कहाँ की ये बातें
मुलाकातें
ऐसी रातें
टूटा तारा था ये मन मेरा
बन गया चांद होके तेरा
कोरा कागज़ था ये मन मेरा
लिख लिया नाम इस पे तेरा

WRITERS

Anand Bakshi, Sachin Dev Burman

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other