प्यार हो गया है हमें ज़रा ज़रा
प्यार के बिना भी जीने में क्या मज़ा
ये तेरी जवानी हसीं दिलरुबा
प्यार के बिना भी जीने में क्या मज़ा
जिंदगी मेरी तुम्हारे वास्ते
हर खुशी मेरी तुम्हारे वास्ते
जानएवफा कैसा जादू चलाया तूने
प्यार हो गया है हमें ज़रा ज़रा
प्यार के बिना भी जीने में क्या मज़ा
ये तेरी जवानी हसीं दिलरुबा
प्यार के बिना भी जीने में क्या मज़ा
देखता हूँ तुमको, दिल में ना जाने कैसे आ गए
ख्यालों में आके ना जाने कैसे छा गए
आँखों से जानेजाना जबसे पिलाई तूने
छूके जो तूने मेरे अरमां जगाए सारे
तब से हूँ मैं तेरे जोश में
नाचने लगा ये प्यार का समां
ठंडी हवा मेरे दिल को चुराने लगी
प्यार हो गया है हमें ज़रा ज़रा
प्यार के बिना भी जीने में क्या मज़ा
ये तेरी जवानी हसीं दिलरुबा
प्यार के बिना भी जीने में क्या मज़ा
हमारे तुम्हारे मिलन की रात आएगी
जवानी दीवानी खुशी के रंग लाएगी
सपना सजाया है तो अपना बनाया है तो
दिल से लगाऊंगा मैं, मस्ती लुटाऊंगा मैं
क्या क्या बताऊँ मेरी जा तुझे
मिल गया मुझे प्यार का जहाँ
ले चलो सनम मुझे भी तुम वहाँ
भूलेंगे हम दोनों अब तो ये दुनिया सारी
प्यार हो गया है हमें ज़रा ज़रा
प्यार के बिना भी जीने में क्या मज़ा
ये तेरी जवानी हसीं दिलरुबा
प्यार के बिना भी जीने में क्या मज़ा
जिंदगी मेरी तुम्हारे वास्ते
हर खुशी मेरी तुम्हारे वास्ते
जानएवफा कैसा जादू चलाया तूने
प्यार हो गया है हमें ज़रा ज़रा
प्यार के बिना भी जीने में क्या मज़ा
ये तेरी जवानी हसीं दिलरुबा
प्यार के बिना भी जीने में क्या मज़ा