ओ काली आंखों वाली सुन कुड़िए पंजाबी
तेरे गाल है गुलाबी तेरे होठ हैं शराबी
आंखियों से तीर मारे लड़की कंवारी
धक धक धक धक ये दिल धड़कें
धक धक धक धक ये दिल धड़कें
हाय धक धक धक धक ये दिल धड़कें
धक धक धक धक ये दिल धड़कें
चले सीना तान के कमर लचकें
पीछे पीछे आशिक़ा का दिल धड़कें
आंखियों से तीर मारे लड़की कंवारी
धक धक धक धक ये दिल धड़कें
धक धक धक धक ये दिल धड़कें
धक धक धक धक ये दिल धड़कें
धक धक धक धक ये दिल धड़कें
गर्दन सुराही दर होठों का कटोरा है
जितना पिला दे मुझको उतना ही थोड़ा है
सबको भुला के तेरे संग नाता जोड़ा है
बोला मैं ना दिल दूंगा दिल दे दिया
बोला मैं ना प्यार करूंगा प्यार हो गया
लैला देखी मजनू भी तैयार हो गया
हीर देखी रांझे को बुखार हो गया
हे दो दुनि चार दुनि आठ दुनि सोला
हाय तौबा लड़की चिंगारी है या शोला
मुझमें समा के रब प्यार से ये बोला
तेरे लिए गोरी मेरा तन मन डोला
जबसे तुझे देखा रातें जाग के गुजारी
सीने पे जो तीर लगा दिल ने सीटी मारी
धक धक धक धक ये दिल धड़कें
धक धक धक धक ये दिल धड़कें
चले सीना तान के कमर लचकें
पीछे पीछे आशिक़ा का दिल धड़कें
जहां जहां गई कत्ले आम कर दिया
आशिकों का किस्सा ही तमाम कर दिया
हसीनों का नाम बदनाम कर दिया
सोचती है उसने बड़ा काम कर दिया
हे तीन एकम तीन तीन दूनी छ तिया तिया नौ टिन चोके बारा
तू ना मुझे मिली तो मैं मरूंगा कुंवारा
दुनिया में आके तुझे ढूंढूंगा दोबारा
जितनी भी तारीफ करू कम है तुम्हारी
आंखिया मिला के अब तो कर ले मुझसे यारी
हाय धक धक धक धक ये दिल धड़कें
धक धक धक धक ये दिल धड़कें
चले सीना तान के कमर लचकें
पीछे पीछे आशिक़ा का दिल धड़कें
आंखियों से तीर मारे लड़की कंवारी
देखा जबसे हो गई मुझको इश्क दी बीमारी
हाय धक धक धक धक ये दिल धड़कें
धक धक धक धक ये दिल धड़कें
धक धक धक धक ये दिल धड़कें
धक धक धक धक ये दिल धड़कें
मैं नखरे वाली नाज़ है तू मीठी मजेदार
मेरे नज़रों के तीर हाय करे बेकरार
तेरे जैसे बेसुमार करे मेरा इंतज़ार
जो भी देखे एक बार उसे चढ़े
ओ गॉड ओ गॉड मेमसाब मेमसाब
मेमसाब मेमसाब मेमसाब मेमसाब