LyricFind Logo
LyricFind Logo
Profile image icon
Lyrics
जिंदगी मौत का निशाना हैं
सब को एक दिन यहाँ से जाना हैं

कोई आये कोई जाये ये तमाशा क्या हैं
कोई आये कोई जाये ये तमाशा क्या हैं
कोई आये कोई जाये ये तमाशा क्या हैं
कुछ समझ में नहीं आता
के ये दुनिया क्या हैं
कुछ समझ में नहीं आता
के ये दुनिया क्या हैं
कुछ समझ में नहीं आता
के ये दुनिया क्या हैं

आनेवाले तो चले जाते हैं वापस लेकिन
ये अज़ल से हे सबने देखा है
उसकी हिदमत का एक करिश्मा है
मरने वाला कभी नहीं आता
जाने कुदरत का क्या वो ओमा हैं
आनेवाले तो चले जाते हैं वापस लेकिन
जानेवाले नहीं आते ये तरीका क्या हैं
जानेवाले नहीं आते ये तरीका क्या हैं
जानेवाले नहीं आते ये तरीका क्या हैं

तेरे एहबाब तेरे दोस्त तेरे घरवाले
बाद मरने के तेरे एह बाब काम आयेंगे क्या
जिंदगी भर की मोहब्बत एक मुटठी खाख हैं
तेरे एहबाब तेरे दोस्त तेरे घरवाले
तुझको मिट्टी में मिला देंगे समझता क्या हैं
तुझको मिट्टी में मिला देंगे समझता क्या हैं
तुझको मिट्टी में मिला देंगे समझता क्या हैं

दफ़न करके ये तसल्ली भी दिए जाते हैं
दफ़न करके ये तसल्ली भी दिए जाते हैं
रफ्ता रफ्ता सभी आ जायेंगे डरता क्या हैं
रफ्ता रफ्ता सभी आ जायेंगे डरता क्या हैं
रफ्ता रफ्ता सभी आ जायेंगे डरता क्या हैं
दो घडी रोयेंगे एहबाब तेरे ए कामिल
आईना देख के हर बात हुआ कराती है
आमने सामने हर बात हुआ करते है
बाद मरने के कब्र पर आता कोई
जीतेजी सबसे मुलाकात हुआ कराती है
दो घडी रोयेंगे एहबाब तेरे ए कामिल
फिर हमेशा को भुला देंगे समझता क्या हैं
फिर हमेशा को भुला देंगे समझता क्या हैं
कोई आये कोई जाये ये तमाशा क्या हैं (आ आ आ)

WRITERS

A RAZAK, KAMIL CHANDPURI

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other