सब को एक दिन यहाँ से जाना हैं
कोई आये कोई जाये ये तमाशा क्या हैं
कोई आये कोई जाये ये तमाशा क्या हैं
कोई आये कोई जाये ये तमाशा क्या हैं
आनेवाले तो चले जाते हैं वापस लेकिन
ये अज़ल से हे सबने देखा है
उसकी हिदमत का एक करिश्मा है
जाने कुदरत का क्या वो ओमा हैं
आनेवाले तो चले जाते हैं वापस लेकिन
जानेवाले नहीं आते ये तरीका क्या हैं
जानेवाले नहीं आते ये तरीका क्या हैं
जानेवाले नहीं आते ये तरीका क्या हैं
तेरे एहबाब तेरे दोस्त तेरे घरवाले
बाद मरने के तेरे एह बाब काम आयेंगे क्या
जिंदगी भर की मोहब्बत एक मुटठी खाख हैं
तेरे एहबाब तेरे दोस्त तेरे घरवाले
तुझको मिट्टी में मिला देंगे समझता क्या हैं
तुझको मिट्टी में मिला देंगे समझता क्या हैं
तुझको मिट्टी में मिला देंगे समझता क्या हैं
दफ़न करके ये तसल्ली भी दिए जाते हैं
दफ़न करके ये तसल्ली भी दिए जाते हैं
रफ्ता रफ्ता सभी आ जायेंगे डरता क्या हैं
रफ्ता रफ्ता सभी आ जायेंगे डरता क्या हैं
रफ्ता रफ्ता सभी आ जायेंगे डरता क्या हैं
दो घडी रोयेंगे एहबाब तेरे ए कामिल
आईना देख के हर बात हुआ कराती है
आमने सामने हर बात हुआ करते है
बाद मरने के कब्र पर आता कोई
जीतेजी सबसे मुलाकात हुआ कराती है
दो घडी रोयेंगे एहबाब तेरे ए कामिल
फिर हमेशा को भुला देंगे समझता क्या हैं
फिर हमेशा को भुला देंगे समझता क्या हैं
कोई आये कोई जाये ये तमाशा क्या हैं (आ आ आ)