LyricFind Logo
LyricFind Logo
Profile image icon
Lyrics
क्यूँ ख्वाब में घुलती हुयी
तस्वीर सी लगती मुझे
तू है हक़ीक़त या है नहीं
हर पल दिल ढूँढे तुझे
इन कागजो की कश्तीओ पे
बेह चले है हम कहाँ
तेरे बिन कुछ भी नहीं है
तू जहां मैं भी वहाँ
तू मेरे साथ चल ज़रा
ढूंढू मैं खुदकों तेरी आँखों में ही
तू मेरे साथ चल ज़रा
थोड़ी सही हाँ मुझको
तू मिल गयी
थोड़ा अधूरा मैं जो था
तूने है पूरा मुझको किया
हर लब्ज में वो मौजूद कही
तू मुझमे है साँसों की तरह
इन बारिशों की बूंदों से
मुझको तू भीगा ज़रा
पलकों पे ठेहरे बादलो को
इश्क़ तुमसे हो गया

तू मेरे साथ चल ज़रा
थोड़ी सही हाँ मुझको
तू मिल गयी

WRITERS

DIVYAM JAIN, SHREY SRIVASTAVA

PUBLISHERS

Lyrics © Raleigh Music Publishing LLC, RALEIGH MUSIC PUBLISHING

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other