LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyrics
आधा तेरा, इश्क़ आधा मेरा
ऐसे हो पूरा चंद्रमा
ओ, तारा तेरा, एक तारा मेरा
बाक़ी अँधेरा आसमाँ

ना तेरे संग लागे बाँधे जो पीपल पे धागे
ये सुरमे के धारे बहते हैं नज़रें बचा के

बद-रंग में सतरंगा है ये इश्क़ रे
जोगी मैं और गंगा है ये इश्क़ रे
बद-रंग में सतरंगा है ये इश्क़ रे
जोगी मैं और गंगा है ये इश्क़ रे (drop it drop it down going down)

है ये इश्क़ रे

है ये इश्क़ रे

माथे से लगा लूँ हाथ छू के मैं पैर तेरे
हो, रख लूँ मैं तन पे ज़ख़म बना सारे बैर तेरे

रुकना नी तू हूँड़ रूसना नी मैं
तेरा नी रहा ते ना खुद दा वी में
दुनिया तू ही है मेरी
पर ना आना अब न आना मैं नी आना सहर तेरे

जो फेरे संग लागे, रखते वो हमको जला के
वो वादे, झूठे वादे ले जा तू क़स्मे लगा के

रग-रग में मलंगा है ये इश्क़ रे
क्यूँ लहू में ही रंगा है ये इश्क़ रे
हो, बद-रंग में सतरंगा है ये इश्क़ रे
जोगी मैं और गंगा है ये इश्क़ रे

Drop it drop it down going down

है ये इश्क़ रे
है ये इश्क़ रे (ओ ओ ओ ओ)

WRITERS

Shreyas Puranik, Siddharth Singh, Garima

PUBLISHERS

Lyrics © Universal Music Publishing Group

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other