घर उड़ जाता है ये मन मेरा
दिन कैसे गुज़रे जब ये पता हो
दिन कैसे गुज़रे जब ये पता हो
आने ही वाली है सपनो की मंज़िल
मंज़िल पे कोई अपना मिलेगा
मंज़िल पे कोई अपना मिलेगा
तन्हा फिर तो यू रहेगा नही दिल
घर उड़ जाता है ये मन मेरा
ये छूटेगा आँगन अपने सभी ये
कहता है हम हो जाएँगे पराए
इतनी ख़ुशी सी क्यू सब को है फिर
इतनी ख़ुशी सी क्यू सब को है
ला ला ला ला ला ला ला ला ला