LyricFind Logo
LyricFind Logo
Profile image icon
Lyrics
दर्दनाक ढाक की
बदला दे तू खुराक रे
मजाक जो उड़ाएगा
चमाट दे फटाक से
डर नहीं तो घिस गयी
जो तेरी तीखी नाक ये
मांग बस खुदा से
हौसले की एक शबक रे
चीटियों की नस्ल पे ध्यान दे जरा
जो रो के ना उठाती दाना चीनी का

औकात को बदल दे बदल दे बदल दे
दिन है सात वो बदल दे बदल दे बदल दे
तेरा अगला पिछला
तू बदल ले के बदला

तू दूजे नज़रिये से देख
वो दिखेंगे दानव जो दिख रहे थे नेक
भेजे को खोल सामने तो देख
ऐसे किसी के सामने भी माथा ना टेक
देख तू ऊपर से
देख तू right से
भांप ले खतरा तू हर इक side से
सिक्के का तीसरा पहलु तू देख
मुसीबत को बोल दो घिसेंगे side पे side पे side पे
मसल ना थोड़ा अकल से देख
तू छोड़ना कसर नहीं
गाड़ मत बेइज़्जती के बीज उगेगी
गन्दी फसल ही गटर सी
जो काले उजाले में पलटी
फिर आगे ना जाके बदलती

रातों ने तुझको जो बदला
तू लेले तो खुद का बदला
यूँ डर के बैठ के ना हक्कगला

औकात को बदल दे बदल दे बदल दे
दिन है सात वो बदल दे बदल दे बदल दे
तेरा अगला पिछ्ला पिछ्ला पिछ्ला
तू बदल ले के बदला

बदल दे अपनी ढाक रे
दिन है सात वो बदल दे
तू बदला ले खचाक से
तेरा अगला पिछ्ला
तेज कर ले नाक ये
तू बदल ले के बदला
उसको धक्का दे धपाक से
बदला बदला बदला बदला

WRITERS

Siddharth Kaushal

PUBLISHERS

Lyrics © Raleigh Music Publishing LLC

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other