जो लुह-ए-अजल मुझसे लिखा है
हम भी देखेंगे, हम भी देखेंगे
जब ज़ुल्म-ओ-सितम के को-ए-गरान
रुई की तरहा उड़ जाँगे, हम देखेंगे
हम देखेंगे, हम देखेंगे (हम देखेंगे, हम देखेंगे)
जो मैं भी हूं, और तुम भी हो (जो मैं भी हूं, और तुम भी हो)
और राज करगी खालिक-ए-खुदा (और राज करगी खालिक-ए-खुदा)